विटामिन ए का घोल पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
विटामिन ए का घोल पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

विटामिन ए का घोल पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

रतलाम, 17 जुलाई(हि.स.)। विटामिन ए अनुपूरण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को बाल चिकित्सालय में एसडीएम शिराली जैन और सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया। कार्यक्रम में साढे चार वर्षीय खुशनुमा कुरैशी पुत्री असलम कुरैशी निवासी हाट रोड कसाई मंडी नाथ मोहल्ला ने अभियान के अंतर्गत सबसे पहले दवा पी । सीएमएचओ डॉ ननावरे ने बताया कि अभियान 19 अगस्त तक चलाया जाएगा । जिले में एएनएम की उपस्थिति में आशा और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर दवा की खुराक पिलाई जाएगी । जो बच्चे ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर दवा से वंचित रह जाएंगे उन्हें अगले दिन मॉप अप दिवस पर घर घर जाकर दवा पिलाई जाएगी । शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आर सी डामोर ने कहा कि बच्चों को 6 माह के अंतराल पर विटामिन ए के घोल की कुल 9 खुराक पिलाना आवश्यक है । नोडल अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 9 माह की आयु के बच्चों को पहली खुराक एक एमएल और 15 माह से अधिक आयु के बच्चों को दूसरी खुराक से नौंवी खुराक दो एमएल पिलाई जाएगी । कार्यक्रम के लिए सभी केन्द्रों पर विटामिन ए की बोतल उपलब्ध करा दी गई है । हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in