वाजपेयी के जन्म दिन पर देखने मिली चुनावी छाया
वाजपेयी के जन्म दिन पर देखने मिली चुनावी छाया

वाजपेयी के जन्म दिन पर देखने मिली चुनावी छाया

गुना, 25 दिसम्बर (हि.स.)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन पर शुक्रवार को नगरीय निकाय चुनाव की छाया स्पष्ट रुप से देखने को मिली। इस मौके पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि देने वालों की जैसे होड़ लगी रही। भाजपा संगठन एवं सरकारी स्तर पर तो कार्यक्रम आयोजित कर अटलजी का स्मरण किया ही गया। साथ ही ज्यादा तादाद उन लोगों की रही जो नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष या पार्षद के टिकट के दावेदार है। इन टिकटार्थियों ने संगठात्मक एवं सरकारी आयोजनों में शामिल होने के साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए। इसमे सेवा कार्य, सफाई कार्य करने के साथ ही भाषणबाजी भी शामिल रही। इसके लिए पांडाल सजाए गए तो स्टॉल भी लगाई गई । उद्देश्य सिर्फ एक ही था खुद को निष्ठावान एवं समर्पित भाजपाजन साबित करना। यहीं कारण रहा कि जिले भर में सैकड़ों स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर में भी दर्जनों स्थानों पर पूर्व प्रधानमंत्री का स्मरण किया गया। कोई मौका नहीं छोड़ रहे दावेदार नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पदचाप सुनाई देने लगी है। माना जा रहा है कि एक, दो दिन के अंदर चुनाव को लेकर आचार संहिता भी जारी हो सकती है। इसके मद्देनजर इन दोनों चुनावी सरगर्मी उफान पर आने लगी है। चूंकि हर बार की तरह इस बार भी चुनावी मुकाबला प्रमुख रुप से दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है, सो इन दोनों दलों में दावेदारों की भरमार भी ज्यादा है। चुनाव जनवरी माह में होना तय माना जा रहा है। इसके मद्देनजर इन दिनों दोनों दलों में नेताओं के बीच टिकट की दावेदारी तेज हो गई है। टिकट के दावेदार कोई भी मौका अपनी दावेदारी का नहीं छोड़ रहे हैं। वर्तमान वरिष्ठ नेताओं के आगमन के दौरान स्वागत सत्कार जमकर हो रहा है तो दिवंगत हो चुके अपने दल के नेता की पुण्यतिथि एवं जन्म दिन को भी दावेदारी का माध्यम बनाया जा रहा है। जिन्होंने कभी कांग्रेस का झंडा नहीं उठाया था। वह अब अपने घर की छत पर इसे लहराने के साथ ही पार्टी कार्यक्रमों में फर्श उठाते भी देखे जा सकते हैं। यहीं हाल भाजपा में है। घर बैठकर कमियां निकालने वाले लोग अब अपने को जन्मजात भाजपाजन बताने में लगे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in