वन्य प्राणी और मनुष्य एक-दूसरे के पूरक हैः डोडवे
वन्य प्राणी और मनुष्य एक-दूसरे के पूरक हैः डोडवे

वन्य प्राणी और मनुष्य एक-दूसरे के पूरक हैः डोडवे

रतलाम, 07 अक्टूबर (हि.स.)। जिला वनविभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन बुधवार को जिला वनमण्डलधिकारी डीएस डोडवे के मुख्य आतिथ्य में उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता प्राचार्य सुभाष कुमावत ने की। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण भी किया गया। डोडवे ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनसे वन्य प्राणियों के महत्व को समझने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मानव का अस्तित्व ,वन्य प्राणियों से जुड़ा हुआ है,वन्य प्राणी और मनुष्य एक दूसरे के पूरक हैं। प्राचार्य कुमावत ने प्रतियोगिताओं के महत्व को रेखांकित करते हुए , बच्चो को इनमे निरंतर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने जैव विविधता पर आयोजित जिलास्तरीय क्विज के सफल आयोजन के लिए वन विभाग एवं समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के संयोजक स्नेहलता भदौरिया और रीना कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक की भूमिका गिरीश सारस्वत, पूर्णिमा शर्मा तथा सुनील कदम ने निभाई। प्रतियोगिताओ के परिणाम इस प्रकार रहे - कविता पाठ प्रथम-कु.अंजली सोलंकी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ,द्वितीय कु.निर्जला गौर,तृतीय-कु.कशिश शर्मा। मूर्तिकला- प्रथम आशीष उपाध्याय, धर्मवीर ,कशिश शर्मा, अंजली, निर्जला, द्वितीय आकांक्षा, रीना,मुदित,निवेश, सुनिता सिंह, तृतीय अक्षय ,दीपक, रूपेश, मो.सुफियान,विनय,एन. के.करमैय्या। चित्रकला- प्रथमअक्षय ,दीपक, रूपेश, मो.सुफियान,विनय,एन. के.करमैय्या, द्वितीय आकांक्षा, रीना,मुदित,निवेश, सुनिता सिंह, तृतीयआशीष उपाध्याय, धर्मवीर ,कशिश शर्मा, अंजली, निर्जला रहेी। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in