वनवासियों के हितों के लिए सरकार संकल्पित : सांसद उईके
वनवासियों के हितों के लिए सरकार संकल्पित : सांसद उईके

वनवासियों के हितों के लिए सरकार संकल्पित : सांसद उईके

मण्डला, 19 सितंबर (हि.स.)। वनाधिकार उत्सव में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि वनवासियों के हितों के लिए सरकार संकल्पित है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार जल, जंगल और जमीन पर उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। शनिवार को जिला योजना भवन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, कलेक्टर हर्षिका सिंह, समस्त वन मंडलाधिकारी, समाजसेवी राकेश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा चिन्हित हितग्राही उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि वन भूमि पर काबिज लोगों को वन अधिकार हकपत्र जारी कर सरकार ने वंचित लोगों की सेवा के संकल्प को दोहराया है। उन्होंने जिला प्रशासन से वनाधिकार के लंबित प्रकरणों का नियमानुसार जल्द निराकरण किया जाएगा । इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय सीमा में वनाधिकार हकपत्र देने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में 747 वनाधिकार हकपत्र जारी किए गए हैं जिसकी प्रदेश स्तर पर भी सराहना हुई है। कलेक्टर ने कहा कि वनवासियों को सूचीबद्ध कर प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा सहित शासन की अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है। इन हितग्राहियों को आर्थिक गतिविधियों से जोडऩे के लिए विभिन्न विभागों की सम्मिलित कार्य योजना तैयार की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज अग्रवाल/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in