लोकसभा अध्यक्ष से मिले प्रोटेम स्पीकर शर्मा मप्र आने का किया आग्रह
लोकसभा अध्यक्ष से मिले प्रोटेम स्पीकर शर्मा मप्र आने का किया आग्रह

लोकसभा अध्यक्ष से मिले प्रोटेम स्पीकर शर्मा, मप्र आने का किया आग्रह

भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा ने दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन करते हुए केवड़िया में हुए पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की बधाई दी एवं उनसे मध्यप्रदेश आने का आग्रह किया। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा पंडित कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ के निर्माण के लिए दो एकड़ भूमि का आरक्षण विधानसभा परिसर में किया गया है। विद्यापीठ का निर्माण प्रस्तावित है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि विद्यापीठ का निर्माण शासन एवं विधानमंडल के सहयोग से कराया जाना उचित होगा, लेकिन इसका संचालन विधानमंडल के अधीन किया जाए। मध्य भारत के प्रदेशों के लिए यह विद्यापीठ लोकतंत्र को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in