लूट का प्रयास करने वाले आरोपित पर होगी रासूका की कार्रवाई
लूट का प्रयास करने वाले आरोपित पर होगी रासूका की कार्रवाई

लूट का प्रयास करने वाले आरोपित पर होगी रासूका की कार्रवाई

रतलाम, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के नाहरपुरा क्षेत्र में पान का व्यवसाय करने वाले राजकुमार केलवानी के साथ मंगलवार दोपहर में हुई लूट के प्रयास की वारदात के आरोपित सहमद पुत्र जावेद खान को नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, शेष उसके दो साथी बुरहान तथा तनिष्क निवासी खाचरौद अभी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उक्त व्यापारी के गोडाउन में रिवाल्वर अड़ाकर रुपयों की मांग सहमद ने की थी, इसी बीच व्यापारी ने सहमद का हाथ पकड़कर मोड़ दिया और शोर मचा दिया, जिससे गोडाउन में काम करने वाले कर्मचारियों ने आकर आरोपी को पकड़ लिया, इसके दो साथी जो गोडाउन के बाहर खड़े थे बुरहान और तनिष्क मोटर साइकल से फरार हो गए। पुलिस ने 18 वर्षीय सहमद के खिलाफ 393 का मामला दर्ज किया है, वहीं दो फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि सहमद पर पूर्व में भी खाचरौद में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामले दर्ज है, जिस पर रासूका की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in