लाकडाउनः रीवा शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, पसरा रहा सन्नाटा
लाकडाउनः रीवा शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, पसरा रहा सन्नाटा

लाकडाउनः रीवा शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, पसरा रहा सन्नाटा

रीवा, 25 जुलाई (हि.स.)। शनिवार लॉक डाउन के दौरान शहर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस अधीक्षक ने शहर का भ्रमण कर लाक डाउन का जायजा लिया। इस दौरान सड़क पर फालतू घूम रहे लोगों को समझाइश देकर भगाया। उन लोगों को भी समझाया जो लोग मास्क/ फेस कवर लगाए बिना सड़क पर तफरी करते पाए गए। लाकडाउन को लेकर पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रही और हर चौराहे पर पुलिस का फिक्स पॉइंट लगा है, पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फिक्स पॉइंट पर भ्रमण कर वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान आमाहिया बड़ी दरगाह में क्रिकेट मैच खेल रहे युवकों को पुलिस अधीक्षक ने खुद जाकर समझाइश देकर वहां से भगाया। पुलिस अधीक्षक ने शहर भ्रमण के दौरान मीडिया को बताया कि हमारे पुलिस कर्मी शहर के हर चौराहे पर तैनात हैं उनका हौसला बढ़ाना मेरा भी कर्तव्य बनता है उनके कार्य का समीक्षा करूं और साथ में लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की बड़ी दुख की बात है कि जो लोग पढ़े लिखे हैं समझदार होते हुए भी बिना मास्क/ बिना फेस कवर लगाए घूमते पाए गए हैं मास्क तो लिए हैं लेकिन गले में लटकाए हुए हैं ऐसे लोग खुद तो संक्रमित होंगे और दूसरे को भी संक्रमित करेंगे ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमने प्रत्येक थाना स्तर पर एक टीम गठित की है जिसमें पुलिस अधिकारी ,रेवेन्यू अधिकारी नगर निगम के अधिकारी एवं नगर पंचायत के अधिकारी शामिल हैं जो ना सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कराने के तरीके सुनिश्चित कराएंगे अपितु जो लोग बिना मास्क/ बिना फेस कवर वालों पर कार्रवाई भी प्रभावी तरीके से करेंगे और सभी जगह समान रूप से लागू होगा। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in