लाकडाउन में बड़े बाजार तो रहे बंद, लेकिन छोटे बाजार खुलते-बंद होते रहे
लाकडाउन में बड़े बाजार तो रहे बंद, लेकिन छोटे बाजार खुलते-बंद होते रहे

लाकडाउन में बड़े बाजार तो रहे बंद, लेकिन छोटे बाजार खुलते-बंद होते रहे

ग्वालियर, 09 अगस्त (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को जिला प्रशासन द्वारा लाकडाउन घोषित किया गया था। पहले की तरह इस बार भी रविवार को प्रशासन के निर्देश पर शहर तो बंद रहा लेकिन इस दौरान छोटे बाजार आधे-अधूरे खुलते रहे। सुबह 6 से 11 बजे तक बाजारों में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ रही और लोग आवश्कता का सामान खरीदते हुए दिखाई दिए। शहर के बड़े बाजार जैसे दाल बाजार, लोहिया बाजार, दौलतगंज, सराफा एवं महाराज बाड़ा से लगे हुए बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। रविवार के दिन शहर का बाजार सुबह 6 बजे खुल गया। लोगों ने यहां पहुँचकर दूध, दही, सब्जी व फल आदि की खरीदारी की। प्रशासन आदेश के विपरीत सुबह आठ बजे आधा शटर गिराकर शैलून की दुकानें भी खुल गई जहां पहुँचकर लोगों ने कटिंग आदि कराई। इस दौरान शाम तक किराना, आटा चक्की, चाट-पकौड़ी, चेम्बर भवन के सामने आईसक्रीम आदि की दुकानें दिन भर खुली रहीं जिन्हें किसी ने भी जाकर बंद नहीं कराया। गली-मोहल्लों में आम दिनों की तरह दुकानें खुलीं और कारोबार हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in