रेल दलाल निकला कोरोना पॉजिटिव, आरपीएफ स्टॉफ में दहशत
रेल दलाल निकला कोरोना पॉजिटिव, आरपीएफ स्टॉफ में दहशत

रेल दलाल निकला कोरोना पॉजिटिव, आरपीएफ स्टॉफ में दहशत

ग्वालियर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। दो दिन पहले रेलवे सुरक्षा बल ने फर्जी आइडी से ई-टिकट बनाए जाने के आरोप में एक दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, वह कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद आरपीएफ थाने में हडक़ंप मचा हुआ है। क्योंकि दलाल को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था और आरोपित के संपर्क में एक दर्जन से अधिक आरपीएफ का स्टॉफ सीधे संपर्क में आया था। जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ ने दो दिन पहले मुखबिर की सूचना पर दूसरों की आईडी का उपयोग कर ई-टिकट बनवाने के आरोप में मुरार से एक रेल दलाल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद आरोपित से आरपीएफ थाने में पदस्थ आरपीएफ अफसरों के साथ अन्य स्टाफ ने पूछताछ की थी। दूसरे दिन आरोपित को कोर्ट ने जेल भेज दिया था। जेल जाने से पहले आरोपित का कोरोना टेस्ट कराया गया। सोमवार देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आरोपित के संक्रमित मिलने की सूचना जैसे ही थाने पहुंची, वैसे ही पूरे स्टॉफ में हडक़ंप मचा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / श्याम / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in