रेत ठेकेदार द्वारा कम रायल्टी दिए जाने को लेकर लामबंद वाहन मालिक
रेत ठेकेदार द्वारा कम रायल्टी दिए जाने को लेकर लामबंद वाहन मालिक

रेत ठेकेदार द्वारा कम रायल्टी दिए जाने को लेकर लामबंद वाहन मालिक

रायसेन, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले की नदियों से रेत खनन के लिए सरकार ने जिन ठेकेदारों को ठेके दिए हैं, उन्होंने ही चोरी करना शुरू कर दिया है। ठेकेदारों ने चोरी का नया तरीका निकाला है। जिले की रेत खदानों का संचालन करने वाले रेत ठेकेदार द्वारा पूरी राशि लेने के बाद भी रेत परिवहन करने वाले वाहन मालिकों को कम रायल्टी देते हैं जिससे पुलिस द्वारा वाहनों के खिलाफ अवैध रेत परिवहन का प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाते हैं। इस वजह से वाहन मालिक आए दिन परेशान होते रहते हैं । इसी बात को लेकर वाहन मालिकों ने रविवार को कलेक्टर से मिलकर एक शिकायती ज्ञापन सौंपा। कई रेत परिवहन कर्ताओं का कहना है कि या तो वाहन अंडर लोड चले या फिर जितनी रेत उतनी रायल्टी जारी की जाए । हिन्दुस्थान समाचार/नीलेंद्र/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in