रीवा: रतहरा तालाब बनेगा दर्शनीय, तीन करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण
रीवा: रतहरा तालाब बनेगा दर्शनीय, तीन करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण

रीवा: रतहरा तालाब बनेगा दर्शनीय, तीन करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यीकरण

रीवा, 16 नवम्बर (हि.स.)। रतहरा तालाब को सुरम्य, आकर्षक व दर्शनीय बनाया जायेगा। रानीतालाब व चिरहुला तालाब की तरह ही इस तालाब का भी सौन्दर्यीकरण होगा। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने रतहरा तालाब का भ्रमण कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौन्दर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराये। इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी भी उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि तालाब की मेड में पाथ वे बनाते हुए हाई लैम्प लाइट लगाई जांए तथा इसमें जाने के लिये व्यवस्थित मार्ग भी बनाये जाए। उल्लेखनीय है कि तीन करोड़ रुपये की लागत से रतहरा तालाब का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। रतहरा के पास बाणसागर की नहर से तालाब में स्वच्छ पानी भरने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। यह तालाब भी शहर में आकर्षण का केन्द्र होगा, जहां लोगों को सुबह शाम घूमने के लिये पाथ वे बनेगा। भ्रमण के दौरान हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि, छोटेलाल पटेल सहित रतहरावासी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in