रीवा: अंतत: हटाए गए भूमाफिया से सौदेबाजी करने वाले अपर कमिश्नर कुलेश
रीवा: अंतत: हटाए गए भूमाफिया से सौदेबाजी करने वाले अपर कमिश्नर कुलेश

रीवा: अंतत: हटाए गए भूमाफिया से सौदेबाजी करने वाले अपर कमिश्नर कुलेश

रीवा, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जमीन के एक विवाद में भूमाफिया से कथित सौदेबाजी करने वाले रीवा संभाग के अपर कमिश्नर बीएस कुलेश को राज्य शासन ने अंतत: हटा दिया। उनके तबादले के आदेश शनिवार देर रात्रि को मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस द्वारा जारी किए गए। गौरतलब है कि अपर कमिश्नर कुलेश की न्यायलयीन सुनवाई पर कमिश्नर ने पहले ही रोक लगा दी थी। अपर कमिश्नर कुलेश पर आरोप लगा था कि उन्होंने रीवा जिले के मनगवां के एक जमीनी प्रकरण में सौदेबाजी कर 10 दिनों में 8 बार पेशी लगाकर संगीता प्रसाद मिश्रा के खिलाफ आदेश किए जाने का प्रयास किया। आरोप है कि इस प्रकरण में भू माफिया अरुण बंसल से 10 लाख रुपये और एक कार का सौदा अपर कमिश्नर बीएस कुलेश ने किया था। इसको लेकर संगीता प्रसाद मिश्रा की पत्नी गीता मिश्रा ने कमिश्नर कार्यालय में हंगामा किया गया था और इसकी शिकायत मुख्य सचिव, प्रमुख, सचिव आयुक्त मध्यप्रदेश शासन भोपाल, मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री एवं न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय जबलपुर से की थी। इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस ने अपर कमिनश्नर कुलेश के तबादले के आदेश शनिवार देर रात जारी कर दिये। हिन्दुस्थान समाचार/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in