रीवा: 25 लाख रुपये की कीमत के नकली केसिंग पाइप बरामद, गोदाम सील
रीवा: 25 लाख रुपये की कीमत के नकली केसिंग पाइप बरामद, गोदाम सील

रीवा: 25 लाख रुपये की कीमत के नकली केसिंग पाइप बरामद, गोदाम सील

रीवा, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने एक व्यापारी के पास 25 लाख रुपये कीमत के नकली केसिंग पाइप बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी का गोदाम सील कर दिया है और व्यापारी की तलाश की जा रही है। रीवा पुलिस ने बुधवार रात रतहरा क्षेत्र में स्थित व्यापारी सुनील पटेल के गोदाम पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने लुवी कंपनी की सील लगे 25 लाख रुपये कीमत के प्लास्टिक पाइप बरामद किए। इन पाइप का इस्तेमाल बोरवेल में केसिंग डालने के लिए किया जाता है। पुलिस ने सुनील पटेल का गोदाम सील कर दिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई लुवी कंपनी प्रबंधन द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की। प्रबंधन को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि सुनील पटेल दिल्ली से केसिंग पाइप लाता है और उन पर लुवी कंपनी की सील लगाकर किसानों को बेच देता है। इस खबर की पुष्टि होने के बाद कंपनी की ओर से पुलिस में शिकायत की गई थी। थाना प्रभारी कोतवाली आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर पाइप जब्त की गई है। सुनील पटेल की तलाश की जा रही है और गोदाम को सील कर दिया गया है। पाइप की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in