रिमझिम बौछारों के बीच मनाया गया दीपोत्सव पर्व
रिमझिम बौछारों के बीच मनाया गया दीपोत्सव पर्व

रिमझिम बौछारों के बीच मनाया गया दीपोत्सव पर्व

सिवनी, 05 अगस्त(हि.स.)। प्रदेश के साथ-साथ सिवनी जिले में भी बुधवार देर शाम अयोध्या में श्रीराम भगवान के मंदिर में भूमिपूजन को लेकर रिमझिम बौछारों के बीच जिलेवासियों ने जयश्री राम, जय श्रीराम के जयकारों के साथ शंख बजाकर, पटाखे फोडकर अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर इस स्वर्णिम अवसर को भव्यता एवं दिव्यता प्रदान करते हुए दीपोत्सव पर्व मनाया। जानकारी के अनुसार, चार दिनों के टोटल लाॅकडाउन खुलने के बाद जिलेवसियों ने बुधवार सुबह ही बाजार पहुंचकर दिये खरीदे, वहीं दिन भर हुई रिमझिम बारिश के बाद भी हर गली कूचे में पटाखें फोडे गये जो देर रात तक उनकी आवाजों सुनने को मिली। वहीं जिले में बारिश के दौर चलने के बावजूद भी जिलेवासियों ने देर शाम दिये जलाकर दीपोत्सव का पर्व मनाया तथा जिले के मंदिरों में हनुमान चालीसा , भजन कीर्तन , पूजन अर्चन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in