रिमझिम बरस रहे बादल, तेज बारिश की अब भी दरकार
रिमझिम बरस रहे बादल, तेज बारिश की अब भी दरकार

रिमझिम बरस रहे बादल, तेज बारिश की अब भी दरकार

गुना, 29 अगस्त (हि.स.)। जिले में मानसून में बादल इन दिनों रिमझिम अंदाज में बरस रहे है, जबकि अब तेज बारिश की दरकार है। गौरतलब है कि मानसून जिले में सक्रिय है। जिससे रुक-रुककर रिमझिम बारिश होने के साथ फुहारें पड़ रहीं है। जिससे धरती की प्यास तो बुझ गई है, किन्तू तेज बारिश नहीं होने से तालाब नहीं भर पाए है। जिले में 1 जून से अब तक 751.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 71.3 प्रतिशत है। जिले में गतवर्ष इसी अवधि में 1105.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 29 अगस्त 2020 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 673.3 मिलीमीटर, बमौरी में 796.0, आरोन में 729.5, राघौगढ़ में 706.0, चांचौड़ा में 633.0 तथा वर्षामापी केन्द्र कुम्भराज में 972.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 18.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 24.9 मिमी., बमोरी में 11.0 मिमी., आरोन में 37.0 मिमी., राघौगढ में 10.0 मिमी., चांचौडा में 26.0 मिमी. एवं वर्षा मापी केन्?द्र कुंभराज में 4.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in