रिमझिम फुहार कभी तेज धूप तो कभी काली घटा के साथ गिरा पानी
रिमझिम फुहार कभी तेज धूप तो कभी काली घटा के साथ गिरा पानी

रिमझिम फुहार कभी तेज धूप तो कभी काली घटा के साथ गिरा पानी

रिमझिम फुहार कभी तेज धूप तो कभी काली घटा के साथ गिरा पानी, जिले में 1088.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज सिवनी, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले में तीन दिन से हो रही बारिश के बाद रविवार को सुबह से आसमान साफ होने व धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का पानी कम होने से हालातों में सुधार हो रहा है। वही जनसैलाब से बर्बादी का मंजर भी नजर आने लगा है। दोपहर को फिर मौसम ने करवट ली और रिमझिम फुहार कभी तेज धूप तो कभी काली घटा के साथ रिमझिम पानी गिरा है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश का रौद्र रूप देखकर जिलेवासियों के होश उड़ गए। कई साल बाद इतनी अधिक बारिश दर्ज की गई है। बारिश ने जल सैलाब का रूप लेकर कई गांवों को पानी के आगोश में ले लिया है। घर, बस्ती व खेत में हर तरफ पानी का जलजला देख लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फाटिग ने बताया कि जिले की सिवनी, लखनादौन, छपारा, केवलारी, धनौरा एवं कुरई तहसील के 195 लोगों को बाढ़ की चपेट से बचाया गया है। लगातार बचाव एवं रेस्क्यू के कारण सायं 06 बजे तक जिले के 09 राहत शिविरों में 430 लोगों का सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है जिनकी ओढ़ने-बिछाने, पेयजल एवं खाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा की गयी है। बताया गया कि अतिवर्षा से बाढ़, जलभराव के कारण तहसील सिवनी के 15 ग्राम, तहसील कुरई के 04 ग्राम, तहसील केवलारी के 14 ग्राम, तहसील लखनादौन के 25 ग्राम, तहसील धनौरा का 01 ग्राम, तहसील घंसौर के 02 ग्राम एवं तहसील छपारा के 20 ग्रामों के 2221 लोग बाढ़ से प्रभावित हुये हैं। राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारीध्कर्मचारियों के संयुक्त दल को प्रभावित क्षेत्रों में मकान क्षति, जनहानि, पशुहानि एवं फसल क्षति का आंकलन किये जाने हेतु आदेशित किया जा चुका है, संबंधित दलों के व्दारा प्रभावित क्षेत्रों का सतत् भ्रमण कर क्षति का आंकलन किया जा रहा है। बाढ़ में फंसे सभी 430 लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित राहत शिविरों में भेज दिया गया है। जिले में 1088.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 2020 से 30 अगस्त 20 तक 1088.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त विकासखंडवार वर्षा की जानकारी के अनुसार 30अगस्त तक विकासखंड सिवनी में 1379.0 मि.मी, कुरई में 1146.6मि.मी., बरघाट में 1396.8 मि.मी., केवलारी में 1127.2 मि.मी., छपारा में 1127.2 मि.मी., लखनादौन में 694.0 मि.मी., धनौरा में 852.1 मि.मी., घंसौर में 969.0 मि.मी., इस प्रकार कुल 8707.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञात हो विगत वर्ष 30 अगस्त 2019 को कुल 6342.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in