राशन कार्ड वालों को भी राशन नहीं मिल रहाः खंडेलवाल
राशन कार्ड वालों को भी राशन नहीं मिल रहाः खंडेलवाल

राशन कार्ड वालों को भी राशन नहीं मिल रहाः खंडेलवाल

रतलाम, 24 जुलाई(हि.स.)। जनशक्ति संयोजक राधावल्लभ खण्डेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले भी निर्णय लिया था कि गरीब वर्ग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको भी राशन की दुकान से राशन मिलेगा, किन्तु देखने मे आ रहा है कि सब गरीबो को राशन मिलना तो ठीक राशन कार्ड वालों को भी राशन नहीं मिल पा रहा है. मुख्यमंत्री का निर्णय सिर्फ घोषणा ही रह गया! उन्होंने शुक्रवार को मीडिया को जारी अपने बतान में कहा है कि कुछ जवाबदार लोगों की लापरवाही से अनेक गरीब मजदूरों को पिछले 5 वर्षों से राशन नहीं मिल रहा है वह राशन कार्ड लेकर नगर निगम एवं कलेक्टर ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। खण्डेलवाल ने कहा कि राशनकार्ड मे नाम है. समग्र आईडी में नाम हें फिर भी पात्रता पर्ची नहीं बनने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा है वही अनेक मजदूर जिनका राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे के कार्ड मे परिवर्तित नहीं हो रहा है जिस से उनको भी राशन नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री बार बार निर्णय लेते हैं किन्तु उस पर अमल नहीं हो रहा है। खण्डेलवाल ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि गण से अपील की है कि अतिशीघ्र कारवाई हो एवं अगस्त माह में सभी जरूरतमंद को राशन की दुकान से राशन मिले। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in