रातभर चले पैदल, सुबह किए माता के दर्शन
रातभर चले पैदल, सुबह किए माता के दर्शन

रातभर चले पैदल, सुबह किए माता के दर्शन

शीतला माता मंदिर पर भक्तों का अंबार ग्वालियर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। शीतला माता के दर्शन करने के लिए भक्तों की अपार भीड़ लगी हुई है और भक्त रातभर पैदल चलकर सुबह दर्शन करते हुए कोरोना संक्रमण से निजात के लिए कामना कर रहे हैं। गुरुवार को नवरात्रि का छठवां दिन था और शीतला माता मंदिर पर भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। शीतला माता जाने के लिए सैकड़ों की तादाद में भक्त पैदल चलते हुए जा रहे हैं। जय माता दी की गूंज के साथ टोलियों के रूप में पद यात्रा करते हुए भक्त शीतला माता मंदिर पहुंच रहे हैं। शीतला माता पर जाने के लिए रातभर भक्त पैदल चल रहे हैं और तडक़े दर्शन कर वाहनों से वापस लौट रहे हैं। नवरात्रि की छठवीं पर शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ लगी हुई है। मांढरे वाली माता, नहर वाली माता, भेलसे वाली माता, चामुण्डा देवी, करौली माता, वैष्णो देवी, मंशा देवी सहित सभी मंदिरों में कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए भक्त दर्शन कर रहे हैं। सातऊं स्थित शीतला माता मंदिर पर जाने के लिए यात्री वाहन ठसाठस भरकर चल रहे हैं। सबसे ज्यादा वाहन उस समय ओवरलोड वापस आ रहे हैं क्योंकि जो भक्त पैदल मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं वह वाहनों से वापस आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और बारी-बारी से दर्शन कराए जा रहे हैं। हाथों को करा रहे सेनेटाइज मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, मंदिर के मुख्य द्वार पर कर्मचारी तैनात हैं और यहां आने वाले भक्तों को हिदायत दे रहे हैं कि वह मास्क लगाकर ही मंदिर में आएं। जो भक्त बिना मास्क के आए उन्हें मंदिर प्रबंधन द्वारा मास्क दिए जा रहे हैं और हाथों को सेनेटाइज कराया जा रहा है। शीतला माता मंदिर के आसपास 2 दर्जन से ज्यादा दुकानें बनी हुई हैं और इसके अलावा कच्ची दुकानें बनाई जाती हैं, शारदीय नवरात्रि पर इन दुकानों पर भारी भीड़ रहती है और मेले का आयोजन किया जाता है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा मेले पर पाबंदी लगाई गई है जिसके चलते मंदिर प्रबंधन ने दुकानों को खाली करा दिया है। प्रसादी लेने के लिए भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रसाद विक्रेता चोरी छिपे प्रसाद बेच रहे हैं तो कुछ दुकानदारों ने रास्ते में दुकानें लगा ली हैं। हिन्दुस्थान समाचार / श्याम / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in