राज्यमंत्री कुशवाह ने शताब्दीपुरम में सड़क का किया भूमिपूजन
राज्यमंत्री कुशवाह ने शताब्दीपुरम में सड़क का किया भूमिपूजन

राज्यमंत्री कुशवाह ने शताब्दीपुरम में सड़क का किया भूमिपूजन

ग्वालियर, 25 अगस्त (हि.स.)। नए शहर के रूप में विकसित हो रहे शताब्दीपुरम क्षेत्र में 40 मीटर चौड़ी और 1.3 किलोमीटर लम्बी नई सड़क बनेगी। शताब्दीपुरम फेज-4 में बनने जा रही इस मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 8 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि इस सड़क का भूमिपूजन किया। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि ग्वालियर शहर के सुनियोजित विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। सरकार शहर के विकास कार्यों के लिये धन की कमी नहीं आने देगी। शताब्दीपुरम में अनिल भाटिया आवासीय परिसर चौराहे के समीप आयोजित हुए भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके सिंह गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in