राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस पहुंचा 290 क्विंटल अमानक चावल, विधायक ने लौटाया वापस
राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस पहुंचा 290 क्विंटल अमानक चावल, विधायक ने लौटाया वापस

राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस पहुंचा 290 क्विंटल अमानक चावल, विधायक ने लौटाया वापस

अनूपपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। राजेन्द्रग्राम वेयरहाउस पर लगातार अमानक खाद्यान्न पहुंचने की मिल रही शिकायत पर गुरुवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जहां गोदाम में भंडारित हो रहे चावल की खेप को अमानक पाते हुए वेयरहाउस कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई और आए खेप को वापस ट्रक से मिल भेज दिया। बताया जाता है कि गुरूवार को दीपेन्द्र राईस मिल वेंकटनगर से ट्रक क्रमांक एमपी 65 एच 1344 से 580 बोरी लगभग 290 क्विंटल चावल आया था। जिसका भंडारण कराया जा रहा था। इसी दौरान विधायक ने वेयरहाउस पहुंचकर उतर रहे चावल की खेप की जांच कराई। जिसमें चावल अमानक बताया गया। इस पर विधायक ने तत्काल सभी चावल की बोरियों को लोड करवाते हुए वापस मिल भेज दिया। विधायक ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा खराब खाद्यान्नों की लगातार शिकायत मिल रही है, पूर्व में भी जांच में अनेक बार हिदायत दी जा चुकी है। बावजूद फिर अमानक चावल का खेप वेयरहाउस पहुंच गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in