रतलामः डोडाचुरा पिसने के अवैध कारखाने पर पुलिस का छापा, पिता-पुत्र को पकड़ा
रतलामः डोडाचुरा पिसने के अवैध कारखाने पर पुलिस का छापा, पिता-पुत्र को पकड़ा

रतलामः डोडाचुरा पिसने के अवैध कारखाने पर पुलिस का छापा, पिता-पुत्र को पकड़ा

रतलाम, 06 दिसम्बर,(हि.स.)। जिले के जावरा शहर थाना अंतर्गत मेवातीपुरा स्थित एक घर में पुलिस ने रविवार को छापा मारकर एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि यह लोग डोडाचुरा पीसकर पैकिंग करने का काम करते हैं। इनका एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित मेवातीपुरा निवासी 40 वर्षीय राजा उर्फ वीरप्पन पुत्र निसार खां, गोपनीय रूप से अपने घर पर डोडाचुरा की फैक्ट्री चला रहा था। यह लोग मंदसौर से माल लाकर इस कारखाने में पैकिंग करके विभिन्न राज्यों में इसकी सप्लाई करते हैं। जब पुलिस ने छापा मारा उस समय डोडाचुरा पीसते आरोपित पिता-पुत्र को वहां पाया, जो आधा व एक किलो की पैकिंग कर रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही वे लोग भागने का प्रयास कर रहे थे, इसी बीच उन्हें धरदबोचा। पुलिस ने आरोपित के निवास से 95 हजार रुपये कीमत का 47.5 किलोग्राम डोडाचुरा, एक मिक्सर, तीन बड़े लोहे के चोकोर छलने, एक लोहे का सुपड़ा, प्लास्टिक की सफेद रंग की छोटी-छोटी 42 थैलियां,काले रंग की प्लास्टिक की तगारी व नारंगी रंग के टप, सफेद रंग की प्लास्टिक की 8 खाली थैलियां, एक इलेक्ट्रानिक तोल कांटा जब्त किए। जावरा पुलिस ने आरोपित 40 वर्षीय राजा उर्फ वीरप्पन पुत्र निसार खां, उसके 20 वर्षीय पुत्र नदीम दोनों निवासी मेवातीपुरा और रमजान पुत्र फकरूद्दीन शेख निवासी धारीगाखेड़़ी जिला मंदसौर के खिलाफ धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in