रतलाम रेल मंडल होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
रतलाम रेल मंडल होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

रतलाम रेल मंडल होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

रतलाम, 19 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर, अहमदाबाद-पटना एवं अहमदाबाद-दरभंगा के मध्य तीन जोड़ी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों (क्लोन ट्रेन) का परिचालन किया जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होते हुए तीन जोड़ी स्पेशल क्लोन ट्रेन का परिचालन की शुरूआत की जा रही है। गाड़ी संख्या 09447/09448 अहमदाबाद पटना अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट क्लोन ट्रेन, गाड़ी संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल क्लोन ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 09025/09026 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट क्लोन ट्रेन रतलाम मंडल से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 09447/09448 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट क्लोन ट्रेन- गाड़ी संख्या 09447 अहमदाबाद पटना सुपरफास्ट क्लोन ट्रेन 23 सितंबर से प्रति बुधवार को अहमदाबा से तथा गाड़ी संख्या 09448 पटना अहमदाबाद सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस 25 सितंबर से प्रति शुक्रवार को पटना से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में 12 थर्ड एसी एवं 04 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन ट्रेन- गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्लोन ट्रेन 25 सितंबर से प्रति शुक्रवार को अहमदाबाद से तथा गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस 28 सितंबर से प्रति सोमवार को दरभंगा से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में 12 थर्ड एसी एवं 04 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 09025/09026 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक क्लोन ट्रेन- गाड़ी संख्या 09025 बान्द्रा टर्मिनस-अमृतसर सुपरफास्ट साप्ताहिक क्लोन ट्रेन दिनांक 21.09.2020 से प्रति सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से तथा गाड़ी संख्या 09026 अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक क्लोन एक्सप्रेस 23 सितंबर से प्रति बुधवार को अमृतसर से अगले आदेश तक चलेगी। उक्त तीनों जोड़ी गाडियाँ पुरी तरह से आरक्षित ट्रेन है। यह गाड़ी हमसफर रेक से चलेगी इसलिए किराया भी हमसफर ट्रेन के अनुसार ही रहेगा। इस ट्रेन में एडवांस रिजर्वेशन, गाड़ी चलने के दिनांक से 10 दिन पहले शुरू होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in