रतलाम मंडल से होकर चलेंगी अवंतिका एक्सप्रेस सहित सात जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें
रतलाम मंडल से होकर चलेंगी अवंतिका एक्सप्रेस सहित सात जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें

रतलाम मंडल से होकर चलेंगी अवंतिका एक्सप्रेस सहित सात जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें

रतलाम, 10 अक्टूबर (हि.स.)। लॉकडाउन के दौरान रेल यातायात भी प्रभावित हुआ था, जिसमें कई ट्रेनें बंद कर दी गई, जिन्हें अब धीरे-धीरे चलाया जा रहा है, जिसमें कोरोना संक्रमण का पूरा ध्यान रखते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए है। मंडल के विभिन्न स्टेशन होते हुए 7 जोड़ी गाडिय़ों का परिचालन प्रारंभ किया गया। इनमें 15 अक्टूबर से मुंबई-सेंट्रल से इंदौर के मध्य प्रारंभ होने वाली अवंतिका एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलवे प्रवक्ता जितेन्द्रकुमार जयंत ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर स्पेशल अवंतिका एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 02962 इंदौर मुम्बई सेंट्रल स्पेशल अवंतिका एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से प्रतिदिन अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी कम सेकेंड एसी, एक सेकेंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का बोरीवली, वापी, वलसाढ़, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, थंदलारोड, बामनिया, रतलाम, खाचरोद, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 02962 इंदौर मुम्बई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस, देवास स्टेशन पर 16.45/16.47 एवं उज्जैन स्टेशन पर 17.15/17.20 बजे आएगी। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 02961/02962 स्पेशल ट्रेन का अन्य स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान गाड़ी संख्या 12961/12962 अवंतिका एक्सप्रेस के समान ही रहेगी। डॉ.अम्बेडकर नगर-कामाख्या साप्ताहिक गाड़ी संख्या 09305 डॉ अम्बेडकर नगर कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 09306 कामाख्या डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से कामाख्या से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, औंरिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, समस्तीपुर, हाजीपुर, बरौनी जं., बेगुसराय, खगडयि़ा, मानसी, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यूजलपाइगुड़ी, बिन्नगुड़ी, हासिमारा, अलिपुरद्वार, कोकराझार एवं न्यू बोंगाईगांव स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09305/09306 डॉ अम्बेडकर नगर कामाख्या डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन का सभी स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय एवं दिन गाड़ी संख्या 19305/19306 डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस के समान ही रहेगी। भावनगर-आसनसोल साप्ताहिक गाड़ी संख्या 02941 भावनगर आसनसोल स्पेशल एक्सप्रेस 20 अक्टूबर, से एवं गाड़ी संख्या 02942 आसनसोल भावनगर स्पेशल एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकेंड एस, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सोनगढ़, धोला जं., बोटाड जं., जोरावर नगर जं., विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाड, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जं., भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ एवं धनबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 02941/02942 भावनगर-आसनसोल-भावनगर स्पेशल ट्रेन का सभी स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय एवं दिन गाड़ी संख्या 12941/12942 भावनगर-आसनसोल सुपरफास्ट ट्रेन के समान ही रहेगी। वलसाढ़-पुरी- साप्ताहिक गाड़ी संख्या 09209 वलसाढ़ पुरी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 09210 पुरी वलसाढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी साउथ, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चंपा, झासरगुडा रोड, संभलपुर सिटी, अंगूल, तालचेर रोड, ढेकानाल, भुवनेश्वर एवं खुर्दारोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09209/09210 वलसाढ़ पुरी स्पेशल ट्रेन का सभी स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय एवं दिन गाड़ी संख्या 22909/22910 वलसाढ़ पुरी सुपरफास्ट ट्रेन के समान ही रहेगी। वलसाढ़-हरिद्वार साप्ताहिक गाड़ी संख्या 09111 वलसाढ़ हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से एवं गाड़ी संख्या 09112 हरिद्वार वलसाढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ एवं रुड़की स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09111/09112 वलसाढ़ हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का सभी स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय एवं दिन गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 12911/12912 वलसाढ़ हरिद्वार सुपरफास्ट ट्रेन के समान ही रहेगी। बान्द्रा(ट)-रामनगर-बान्द्रा(ट) साप्ताहिक गाड़ी संख्या 09075 बान्द्रा टर्मिनस रामनगर स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर, से एवं गाड़ी संख्या 09076 रामनगर बान्द्रा स्पेशल एक्सप्रेस 16 अक्टूबर, से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूँ, बरेली, इज्जतनगर, बहेड़ी, किच्छा, लालकुआँ, बाजपुर एवं काशीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09075/09076 बान्द्रा टर्मिनस रामनगर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का सभी स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय एवं दिन, गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 22975/22976 बान्द्रा टर्मिनस रामनगर बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन के समान ही रहेगी। बान्द्रा(ट)-लखनऊ-बान्द्रा(ट) साप्ताहिक गाड़ी संख्या 09021 बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर, से एवं गाड़ी संख्या 09022 लखनऊ बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, नौ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फारुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज एवं कानपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09021/09022 बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का सभी स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का समय एवं दिन गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 19021/19022 बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन के समान ही रहेगी। उपरोक्त सभी गाडिय़ाँ पूर्णत: आरक्षित है जिसमें सामान्य श्रेणी के कोच भी शामिल हैं। स्टेशन एवं यात्रा के दौरान गाड़ी में यात्रियों को कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in