रतलाम जिले में मुसलाधार बारिश, 24 घंटे में बाजना में 11 इंच तो जावरा में ढाई इंच बारिश हुई
रतलाम जिले में मुसलाधार बारिश, 24 घंटे में बाजना में 11 इंच तो जावरा में ढाई इंच बारिश हुई

रतलाम जिले में मुसलाधार बारिश, 24 घंटे में बाजना में 11 इंच तो जावरा में ढाई इंच बारिश हुई

रतलाम जिले में मुसलाधार बारिश, 24 घंटे में बाजना में 11 इंच तो जावरा में ढाई इंच बारिश हुई रतलाम, 23 अगस्त (हि.स.)। लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के जलाशयों में अब पानी भरने लगा है। रविवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में जिले में 120 मिमी यानी 5 इंच बारिश हुई। इस मौसम में अभी तक जिले में 700 मि.मी. वर्षा हो चुकी है, जो गत वर्ष से 287 मि.मी. कम है। सबसे अधिक बारिश बाजना में 271 मि.मी., रावटी में 160, रतलाम में 104, सैलाना में 87, पिपलौदा में 84, जावरा में 68, आलोट में 102 मि.मी. बारिश हुई। जबकि अभी तक आलोट में 610, जावरा में 662, ताल में 671, बाजना में 948, रतलाम में 641, रावटी में 827, सैलाना में 752 तथा पिपलौदा में 488 मि.मी. वर्षा हो चुकी है। रतलाम की जीवन रेखा धोलावाड़ जलाशय में भी जलभराव हो रहा है, हालांकि अभी भी पूरी तरह से तालाब नहीं भरा है। शिवगढ़ तालाब भी लभालब भर चुका है, इसी प्रकार जिले के अन्य स्थानों के जलाशयों में भी भरपूर पानी भर चुका है। शहर कालिका माता प्रांगण स्थित झाली तालाब अभी तक नहीं भर पाया है, जिसका कारण बताया जा रहा है कि इसकी जो आवक वर्षो से आ रही थी वह प्रभावित हुई है, इस कारण से तालाब में पानी नहीं भर पाता, जबकि लगातार अच्छी बारिश शहर में हो रही है। सुखेड़ा में भी जोरदार बारिश विगत 24 घंटों से क्षेत्र में मुसलाधार वर्षा के कारण निनौर व रोजड़ी नदी उफान पर है। दोनों नदियों पर तेज हवा के साथ बरसात होने के कारण निनोर नदी पुलिया के पास इमली के वृक्ष गिरने से विद्युत प्रदाय प्रभावित हुआ, जिसे बाद में बिजली विभाग ने पुन: चालू करवाया। गांव में गणेश प्रतिमा की स्थापना घर-घर की गई है। मुख्य मंदिरों पर विधि-विधान से पूजन पाठ करके गणेश स्थापना कार्यक्रम संपन्न किया गया। लगातार बारिश होने के कारण गणेशोत्सव भी प्रभावित हुआ है। ताल के निकट क्षतिग्रस्त पुलिया,कभी भी हो सकता है हादसा ताल के शिवशक्ति शर्मा ने बताया कि ताल-जावरा-आलोट टू-लेन मार्ग पर ताल के निकट चंबल नदी पर बना नया पुल विगत तीन-चार वर्षों से मरम्मत की राह देख रहा है। पुलिया का एक हिस्सा मिट्टी की कटाई के कारण विगत तीन वर्षों से बड़ा गड्डा बनकर दुर्घटना का इंतजार कर रहा है, कई बार इस आशय का समचार भी प्रकाशित कर संबंधित विभागों का ध्यान आकर्षित करवाया,लेकिन आज इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बारिश के दिनों में इस नदी में भरपूर पानी आता है और कई बार पुलिया तक पानी आ जाता है, जिसके कारण सदैव खतरा बना रहता है कोई दुर्घटना घटित न हो जाए। क्षेत्रीय विधायक और जिला प्रशासन को चाहिए कि तत्काल ही इस दिशा में पहल कर पुल की तत्काल मरम्मत करवाई जाए। झरने पूरे शबाब पर सैलाना प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में पिछले चार दिनों से बारिश की झड़ी लगी हुई है, शनिवार-रविवार को जोरदार बारिश हुई। दोपहर में बारिश रुकने पर लोग नदी-नाले, तालाब पर जलस्तर देखने पहुंचे। दोनों कैदारेश्वर मंदिरों पर गिरने वाले झरने पूरे शबाब पर बह रहे हैं। यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कपास्या तालाब की मरम्मत की गई सैलाना स्थित कपास्या तालाब में लीकेज होने पर मरम्मत कर दी गई है। अतिवृष्टि से तालाब प्रभावित हुआ था जिसके लिए जनपद सीईओ नलवाया, सहायक यंत्री तथा उपयंत्रियों द्वारा स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया गया एवं मरम्मत करवाई गई है। तालाब के निचले हिस्से पर अतिरिक्त वेस्टवियर निर्मित किया गया है, पानी के बहाव के लिए पत्थर हटाए गए हैं। साथ ही गड्ढे मशीन द्वारा कंप्रेस कर दिए गए हैं। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित वर्षाकाल में बाढ़, अतिवृष्टि एवं समस्याओं के निराकरण तथा जनमानस की सुरक्षा के संबंध में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07412-270416 है एवं कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक का दूरभाष क्रमांक 07412-270408 है। उपरोक्त नम्बरों पर जिले में वर्षा के दौरान घटित किसी भी प्रकार के आपदा की सूचना दी जा सकती है। साथ ही प्रभारी अधीक्षक बाढ नियंत्रण कक्ष एम.एस. बारस्कर अधीक्षक भू-अभिलेख के मोबाइल क्रमांक 9770306477 पर भी सूचना दी जा सकती है। नियंत्रण कक्ष पर अधिकारी, कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो कि उल्लेखित दूरभाष क्रमांक पर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे । बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कक्ष पर प्रात: 8 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चुन्नीलाल गरवाल 77479 70210, सुमित भागचंदानी, श्री सचिन कुमावत 7828001006 तैनात रहेंगे। दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक अमित चाहर, विजयसिंह पडियार 94259 44193 तथा ब्रजमोहन ओहरी 9993314166 तैनात रहेंगे। इसी प्रकार रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक सतीश खराड़ी 8349409952, विनेश ठक्कर 9827506034 तथा अजय मुद्गल तैनात रहेंगे। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in