रतलाम जिले में अलग-अलग कारणों से 11 की मौत
रतलाम जिले में अलग-अलग कारणों से 11 की मौत

रतलाम जिले में अलग-अलग कारणों से 11 की मौत

रतलाम जिले में अलग-अलग कारणों से 11 की मौत रतलाम,5 सितंबर (हि.स.)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न कारणों से 4 सितंबर को 11 लोगों की मौत हो गई। सभी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शहर के डीडीनगर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम लाखिया निवासी मोहनलाल पिता कालु गरवाल उम्र 40 वर्ष की स्टाप डेम में डूबने से मौत हो गई। इसी थाना अंतर्गत ग्राम बिबड़ोद निवासी पूनमचंद पिता नंदूजी वसुनिया उम्र 25 वर्ष का पेट में दर्द होने से निधन हो गया। वहीं लालगुवाड़ी आम रोड़ पर अज्ञात 60 से 65 वर्षीय महिला ने दुर्घटना में आई चोटों के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के अनुसार विनोब नगर स्थित झुग्गी झोपड़ी निवासी 33 वर्षीय ज्योतिबाई पति गणेश चाय बनाते समय गैस द्वारा जल गई, जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसी थाना अंतर्गत ग्राम जुलवानिया स्थित सरकारी तालाब के किनारे बने कुएं में डुबने से 20-25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। बाजना पुलिस के अनुसार ग्राम छोटिया बावड़ी निवासी इंद्राबाई पति दौलसिंह कटारा उम्र 42 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवाई की सेवन कर लिया, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसी थाना के ग्राम लालपुरा निवासी 10 वर्षीय चेतना पिता कमल निनामा की पानी में डूबने से मौत हो गई। सैलाना पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम सकरावदा शिवगढ़ रोड पर नारायण पिता हकरा खराड़ी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम झरी थाना सरवन को पानी पीने के बाद अचानक चक्कर आने से वह नीचे गिर गया, जिसे सैलाना के सरकारी अस्पताल लाए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। नामली थाना अंतर्गत ग्राम तारखेड़ी निवासी 15 वर्षीय रितुबाला पिता राजेन्द्र बलाई उम्र 15 वर्ष की अज्ञात जानवर के काटने से नामली सरकार अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जावरा शहर थाना अंतर्गत तिलक नगर निवासी 22 वर्षीय युवक नरेन्द्र पिता दिनेश पाटीदार ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मृत्य हो गई। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत निपानिया बेजनाथ निवासी भेरू पिता शंकरलाल की दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in