रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए दोपहर बाद बाजार खुला
रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए दोपहर बाद बाजार खुला

रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए दोपहर बाद बाजार खुला

रतलाम, 02 अगस्त (हि.स.)। आपदा प्रबंधन समिति की आपात बैठक में रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर आमजन की सुविधा के लिए रविवार को दोपहर में लॉकडाउन के दौरान दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक पूजन सामग्री, मिठाई, नमकीन एवं राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान के अनुसार इसके अलावा अन्य अतिआवश्यक सेवाएं पूर्व में जारी आदेश के अनुसार पूर्व निर्धारित समय में अनुमत रहेगी। दरअसल, रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था, लेकिन नागरिकों को अन्य जिलों के समान रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए सम्पूर्ण जिले में मिठाई, नमकीन, पूजन सामग्री, राखी की दुकानों को खोलने का आग्रह जनप्रतिनिधियों से किया गया था, उसी को दृष्टिगत रखते हुए विधायक राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक चेतन्य काश्यप एवं समिति के सदस्यों ने आपात बैठक कर यह निर्णय करवाया कि रक्षाबंधन से संबंधित दुकानें खोली जाए ताकि आम नागरिकों को सुविधा हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in