यूरिया के 20 खरीददारों की जांच शुरू
यूरिया के 20 खरीददारों की जांच शुरू

यूरिया के 20 खरीददारों की जांच शुरू

रीवा, 25 नवम्बर (हि.स.)। जिले में सहकारी समितियों, विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं द्वारा किसानों को खाद की आपूर्ति की जा रही है। कई निजी विक्रेताओं द्वारा किसी एक व्यक्ति को काफी मात्रा में यूरिया खाद बिक्री की शासन स्तर से जानकारी प्राप्त हुई थी। शासन द्वारा जिले के टाप 20 अधिकतम खाद खरीदने वाले क्रेताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में यूरिया के टाप 20 खरीददारों की जांच करायी जा रही है। अपर कलेक्टर इला तिवारी ने बुधवार को रीवा शहर के समान क्षेत्र में संचालित रूद्र एसोसिएट्टस खाद, बीज विक्रेता की दुकान में जांच की। जांच में पाया गया कि प्रभा दुबे को 58 बोरी, रामप्रसाद पटेल को 58 बोरी, कुमार गौरव तिवारी मनिकवार को 57 बोरी, विजय बहादुर सिंह को 55 बोरी, ज्ञानेन्द्र सिंह को 80 बोरी कुल 308 बोरी खाद की बिक्री की गई। अपर कलेक्टर के साथ कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने दुकानदार तथा खाद खरीदने वालों के बयान दर्ज किये। दुकानदार को पीओएस मशीन से केवल किसानों को ही उनकी भूमि के क्षेत्रफल के अनुसार निर्धारित मात्रा तथा दर में खाद बिक्री के निर्देश दिये गये। दुकानदार से उर्वरक तथा बीज के दो-दो नमूने लिये गये। निरीक्षण दल में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास यूपी बागरी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी डॉ डीके सिंह तथा वरिष्ठ कृषि अधिकारी कृषि विकास अधिकारी रवीन्द्र सिंह शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in