युवा पत्रकार का आकस्मिक निधन, केन्द्रीय मंत्री पटेल ने व्यक्त किया शोक
युवा पत्रकार का आकस्मिक निधन, केन्द्रीय मंत्री पटेल ने व्यक्त किया शोक

युवा पत्रकार का आकस्मिक निधन, केन्द्रीय मंत्री पटेल ने व्यक्त किया शोक

दमोह, 20 जून (हि.स.)। दमोह जिला मुख्यालय के एक युवा पत्रकार प्रशांत चौरसिया का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। इससे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने पत्रकार प्रशांत चौरसिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केन्द्रीय मंत्री पटेल ने प्रभु से कामना की है, उन्हें प्रभु के चरणों में स्थान मिलें और इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति उनके परिजनो को ईश्वर प्रदान करे। वहीं, पत्रकार चौरसिया के आकस्मिक निधन पर जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने दो मिनट मौन रख कर ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी ने उनके सौम्य और मधुर व्यवहार की चर्चा करते हुए, प्रभु से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने तथा गहन दुख की इस घड़ी में परिजनो को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। क्रिकेट खेलते अलविदा हुए युवा पत्रकार शहर के एक टीवी चैनल में से एंकरिंग व एडिटिंग से पत्रकारिता जगत की शुरुआत करने वाले युवा पत्रकार प्रशांत चौरसिया क्रिकेट खेलते-खेलते हम सबसे विदा हो गए। वह रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे तहसील ग्राउंड पर अपने मित्रों के साथ क्रिकेट खेलने तहसील ग्राउंड मैदान में गए थे। उन्होंने बाइक साइड में रखी और क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में उतरने लगे, इसी बीच अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ। मित्रों से कहने लगे कि यार मुझे गैस बन रही है तो सभी ने एक्सरसाइज करने के लिए कहा। प्रशांत ने मैदान पर ही तुरंत एक्सरसाइज की और जमीन पर लेट गए। सारे खिलाड़ी उनके पास मौजूद रहे, लेकिन वह यह नहीं समझ सके कि यह क्रिकेट की आखरी पारी नहीं, बल्कि जीवन की आखिरी पारी में हैं। सभी ने उन्हें जमीन से उठाया और तत्काल अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर ने तुरंत इलाज शुरू किया, जांच शुरू की। कई बार नाड़ी चेक की ब्लड प्रेशर चेक किया। डॉक्टर लगातार सीने पर पंपिंग करते रहे, इस आशा और विश्वास के साथ कि शायद सांस लौट आए, लेकिन सांस थम चुकी थी। जैसे ही डॉक्टर ने जवाब दिया तो सारे मित्रों की आंखों से अश्रु की धार बहने लगी। प्रशांत चौरसिया एक ऐसे पत्रकार थे, जिन्होंने कम समय में ही बहुत नाम कमाया। हमेशा हंसमुख स्वभाव के धनी रहे, मिलनसार थे, यही कारण है कि समूचा पत्रकार जगत प्रशांत चौरसिया के अलविदा होने के बाद स्तब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in