यातायात नगर को बसाने के लिए सांसद की मौजूदगी में आयोजित बैठक में हुई माथापच्ची
यातायात नगर को बसाने के लिए सांसद की मौजूदगी में आयोजित बैठक में हुई माथापच्ची

यातायात नगर को बसाने के लिए सांसद की मौजूदगी में आयोजित बैठक में हुई माथापच्ची

गुना, 27 अगस्त (हि.स.)। करीब तीन दशक से उजाड़ पड़े यातायात नगर को बसाने के लिए क्षेत्रीय सांसद केपी यादव की मौजूदगी में गुरुवार को आयोजित बैठक में लंबी माथापच्ची हुई। बैठक में यातायात नगर को लेकर अधिकांश बातें तो वहीं हुईं, जो अब तक होती आई है, किन्तु इस बार नया और विशेष यह रहा कि यातायात नगर में आवंटित भूखंडों की जांच का निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं, इसके लिए एसडीएम के नेतृत्व में समिति गठित करने के निर्देश भी सांसद ने दिए। इसके अलावा बैठक में अशोक नगर बायपास के लिए प्रस्ताव भेजने, आवारा मवेशियों को गौशाला भेजने, एबी रोड का सौन्दर्यीकरण सहित मैरिज गार्डन एवं तलघरों में पार्किंग की व्यवस्था करने आदि, आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। सांसद ने लिए गए निर्णयों एवं दिए गए निर्देशों पर शीघ्र अमल करने की बात भी कही। बैठक में सडक़ों पर आवारा फिरने वाले मवेशियों का मुद्दा भी उठा। साथ ही इसके कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी विचार विमर्श किया गया। इसमें गौवंशीय पशुओं को गौशालाओं में व्यवस्थित करने एवं मॉनिटरिंग करने जिपं सीईओ की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए। सांसद यादव ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाओं को रोकने बनी कार्य योजना के अनुरूप मवेशियों को गौशालाओं में भेजने पर उनकी चारे-पानी और उपचार हेतु चिकित्सीय व्यवस्था तथा गौशालाओं के पशुओं की जिओ टेगिंग हो तथा नियमित मॉनिटरिंग की जाए। बैठक में तय किया गया कि आवारा गौवंश को 7 सितंबर से गौशालाओं में भेजने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। यह काम जल्दी पूरा करने की बात सांसद ने कही। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in