मेहनत करने वालों को अवश्य मिलती है सफलता:  सांसद फिरोजिया
मेहनत करने वालों को अवश्य मिलती है सफलता: सांसद फिरोजिया

मेहनत करने वालों को अवश्य मिलती है सफलता: सांसद फिरोजिया

बेटियां तरक्की कर अपने परिवार, समाज और देश का नाम करें रोशन उज्जैन, 11 अक्टूबर (हि.स.)। क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया रविवार को दोपहर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दो दिवसीय बालिका महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है। बेटियां तरक्की करें और अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें। बेटों के साथ-साथ बेटियां भी पढ़ाई, खेल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में पीछे नहीं हैं। बेटियां ईमानदारी से अपने लक्ष्य को पूरा करती हैं। आगे बढऩे के लिये संघर्ष करना पड़ता है, तभी लक्ष्य को पूरा कर पाते हैं। मेहनत करने वाले कभी हारते नहीं सांसद फिरोजिया ने कहा कि मंजिल पाने के लिये किसी को घबराने की जरूरत नहीं। निरन्तर प्रयास करने से एक दिन उन्हें अवश्य सफलता मिलती है। मेहनत करने वाले कभी हारते नहीं। हमारे लिये कोई भी आइकॉन हो सकता है। आगे बढऩे वालों से हमें भी सीख लेकर आगे बढऩा चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटियों को आगे बढऩे के लिये हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और उनके एजेण्डे में भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है। देशव्यापी अभियान प्रधानमंत्री ने चलाया है। अभियान शुरू करने के साथ-साथ इसमें बालिका के जन्म को जश्न के रूप में मनाने के साथ उसे शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य लड़कियों का जन्म, पोषण और शिक्षा बिना किसी भेदभाव के हो और समान अधिकारों के साथ वे देश की सशक्त नागरिक बेटियां बन सकें। बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सम्मान पर विशेष ध्यान कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी ने बालिका महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बालिकाओं की लिंगानुपात में कमी होने के कारण सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम प्रत्येक जिले के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सम्मान पर विशेष ध्यान देकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप संचालक डॉ.मंजुला तिवारी ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिका महोत्सव के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। सांसद फिरोजिया ने प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर जिले में प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभावान बालिकाओं को अभिनन्दन-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इसी तरह सांसद ने रोप मल्लखंब में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त करने तथा नृत्य-गायन में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा बालिका गृह की बालिका ने गायन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अभिनन्दन-पत्र देकर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in