मुम्बई से हरिद्वार, लखनऊ व नागपुर-अमृतसर के बीच 15 से चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन
मुम्बई से हरिद्वार, लखनऊ व नागपुर-अमृतसर के बीच 15 से चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन

मुम्बई से हरिद्वार, लखनऊ व नागपुर-अमृतसर के बीच 15 से चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 09 अक्टूबर (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से हरिद्वार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ एवं नागपुर से अमृतसर के मध्य पूर्णत: आरक्षित अतिरिक्त एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह तीनों ट्रेनें आगामी 15 अक्टूबर से भोपाल मण्डल से होकर अपने नियमित गाड़ी संख्या की निर्धारित समय -सारणी एवं दिन के अनुसार चलेंगी। भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार (द्वि-साप्ताहिक) एसी स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 15 अक्टूबर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तथा गाड़ी संख्या 02172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि-साप्ताहिक) एसी स्पेशल एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से हरिद्वार से अपने नियमित गाड़ी संख्या 12171/12172 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी एक्सप्रेस की निर्धारित समय-सारणी, दिन एवं कोच कम्पोजीशन के अनुसार चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भोपाल स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एसी स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 17 अक्टूबर से तथा गाड़ी संख्या 02122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन की समय-सारणी अपने नियमित गाड़ी संख्या 22121/22122 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस की निर्धारित समय-सारणी के अनुसार रहेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मण्डल के हबीबगंज स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 बफेट कार, एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02025 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 17 अक्टूबर तथा गाड़ी संख्या 02026 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन की समय-सारणी अपने नियमित गाड़ी संख्या 22125/22126 नागपुर-अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस की निर्धारित समय-सारणी के अनुसार रहेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोपाल स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 09 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in