मुम्बई से गोरखपुर और छपरा के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
मुम्बई से गोरखपुर और छपरा के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

मुम्बई से गोरखपुर और छपरा के बीच चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

भोपाल, 17 सितम्बर (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से गोरखपुर और छपरा के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने गुरुवार को मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि मुम्बई-गोरखपुर के बीच दोनों दिशाओं में सप्ताह में चार-चार दिन और मुम्बई-छपरा के बीच दोनों दिशाओं में सप्ताह में तीन-तीन दिन आगामी सूचना तक निरंतर चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस शुक्रवार 18 सिम्तबर से सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार) तथा गाड़ी संख्या 01056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस रविवार, 20 सितम्बर से सप्ताह में चार दिन (बुधवार, शुक्रवार, रविवार, मंगलवार) अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन की समय-सारणी नियमित गाड़ी संख्या 11055/11056 गोदान एक्सप्रेस के निर्धारित समय के अनुसार रहेगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस एलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस आज (गुरुवार) से सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) तथा गाड़ी संख्या 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस शनिवार, 19 सितम्बर से सप्ताह में तीन (गुरुवार शनिवार, सोमवार) प्रारंभिक स्टेशन से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन भी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेगी। यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी , 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in