मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजनाः दीपक ने 10 हजार ब्याजमुक्त सहायता राशि से पुनः चालू किया व्यवसाय

मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजनाः दीपक ने 10 हजार ब्याजमुक्त सहायता राशि से पुनः चालू किया व्यवसाय
मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजनाः दीपक ने 10 हजार ब्याजमुक्त सहायता राशि से पुनः चालू किया व्यवसाय

सिवनी, 12 दिसम्बर (हि.स.)। सिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम हथनापुर पिपरिया निवासी दीपक सतनामी को मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपये की मदद मिली, जिससे वह अपना पुनः व्यवसाय प्रांरभ करते हुए परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस एवं लॉकडाउन होने केे कारण छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले ग्रामीण पथ विक्रेताओं के व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुये, जिससे उनके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। ऐसे परेशान जरूरतमंद गरीब परिवारों की मदद के लिए प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना प्रारंभ कर उन्हें बड़ी राहत देने का कार्य किया है। योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर्स को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की ब्याजमुक्त सहायता दी जा रही है। इस योजना में जब दीपक सतनामी लाभान्वित हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होंने बताया कि वह कई वर्षों से सब्जी व्यवसाय से जुड़े हैं तथा सब्जी व्यवसाय से ही अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में व्यवसाय लगभग खत्म हो गया और जमा पूंजी भी परिवारिक खर्चों में समाप्त हो गई थी। लॉकडाउन के बाद पुनः व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए पूंजी की समस्या मेरे लिए चिंता का विषय था। ऐसे समय में प्रदेश शासन की ओर से 10 रुपये का बिना ब्याज का ऋण हम जैसे लोगों के लिए बहुत सहायक होगा। इन रुपयों से वह पुनः अपने सब्जी व्यवसाय को चालू कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in