मुख्यमंत्री ने की प्रेस, मूंगफली वालों से बातचीत
मुख्यमंत्री ने की प्रेस, मूंगफली वालों से बातचीत

मुख्यमंत्री ने की प्रेस, मूंगफली वालों से बातचीत

गुना, 17 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुना के तीन पीएम स्वनिध योजना के हितग्राहियों बातचीत की है। इनमें गुना के प्रेस ठेला व्यवसायी विवेक रजक, मूंगफली ठेला व्यवसायी प्रेम नारायण जाटव एवं मनिहारी व्यवसाय शोभा माली का नाम शामिल हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रेस ठेला व्यवसायी रजक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनका छोटा व्यापार बंद हो गया था। साथ ही बचत राशि व अनाज भी 15 दिनों में खत्म हो गया था। पीएम स्वनिधि योजना से 10 हजार रुपए का ऋण मिलने पर उनका छोटे से व्यापार ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है, वहीं मूंगफली ठेला व्यवसायी जाटव ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते उनका भी व्यवसाय बंद हो गया था। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी। नगर पालिक परिषद गुना द्वारा उन्हें कच्चा एवं राशन भी दिया गया। पीएम स्वनिधि योजना से 10 हजार रुपये का ऋण लेकर उनका व्यवसाय पुन: प्रारंभ हो गया है। जिससे वह खुश हैं। इसी प्रकार मनिहारी व्यवसाय माली ने बताया कि कोरोना के कारण अचानक पूरा शहर बंद होने जाने से उनका मनिहारी का कार्य ठप्प पड़ गया था। पीएम स्वनिधि योजना में 10 हजार रुपये का ऋण लेकर उधार की राशि वापस की एवं उनका व्यवसाय भी पुन: प्रारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत मुख्यमंत्री की प्रदेश स्तरीय वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान जिले की सभी नगर परिषदों के हितग्राहियों द्वारा वेब कास्टिंग के माध्यम से संबंधित नगरीय निकाय के सभाकक्ष में सुना एवं देखा गया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in