मुख्यमंत्री ने की जिले के सगरतला पंचायत के भूरसिंह से बातचीत
मुख्यमंत्री ने की जिले के सगरतला पंचायत के भूरसिंह से बातचीत

मुख्यमंत्री ने की जिले के सगरतला पंचायत के भूरसिंह से बातचीत

गुना, 19 सितम्बर (हि.स.)। गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत शनिवार को वनाधिकार उत्सव के रूप में आयोजित किया गया। जिले का मुख्य समारोह एबी रोड स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले की सभी जनपदों में कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे 1192 वनवासियों (अनुसूचित जनजातियों) को जो 31 दिसम्बर 2005 के पूर्व वनभूमि में काबिज थे, को वनाधिकार के पट्टे दिए गए। इनमें गुना जनपद के 430, बमोरी में 475, आरोन के 7 तथा राघौगढ़ के 163 अनुसूचित जनजाति के लाभार्थी व्यक्ति शामिल हैं। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश स्तरीय वनाधिकार उत्सव के कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर का सीधा प्रसारण उपस्थितजनों को दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान अनूपपुर, धार एवं गुना के लाभार्थियों से वेबकास्टिंग के माध्यम से चर्चा भी की गई। जिले की सगरतला के लाभार्थी भूरसिंह भिलाला से उन्होंने बात करते हुए उसके परिवार की स्थिति तथा सिंचाई के आदि की उपलब्धता की जानकारी ली तथा उसे शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री द्वारा वनाधिकार के पट्टेधारियों को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को निर्देश दिए। कार्यक्रम में गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने भी अपना संबोधन दिया। वनाधिकार के लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा प्राप्त पट्टे संभाल कर रखें, यह पीढ़ी-दर-पीढ़ी काम आएगा। इस मौके पर कलेक्टर पुरुषोत्तम ने बताया कि जिले में वनाधिकार महोत्सव के दौरान सर्वाधिक पट्टे को गुना एवं बमोरी के अनुसूचित जनजातियों के लाभार्थियों को उनके दावे के परीक्षण एवं गठित समिति के अनुमोदन उपरांत दिए गए हैं। गुना जनपद के 430 लाभार्थियों को 621.089 हेक्टेयर, बमौरी जनपद के 475 हितग्राहियों को 698.170 हेक्टेयर, आरोन जनपद 7 हितग्राहियों को 8.674 हेक्टेयर, चांचौड़ा के 117 को 113.224 तथा राघौगढ़ जनपद के 163 हितग्राहियों को 182.020 हेक्टेयर रकबे के स्वामित्व के पट्टा दिए गए। उन्होंने कहा कि पट्टेधारियों को सिंचाई सुविधा कराने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही मेढ़ बंधान, कपिलधारा कूप योजना से लाभान्वित किया जाएगा। जिन लाभार्थियों के पास राशन कार्ड नहीं होंगे, उन्हें पटवारी एवं सचिव घर पहुंचकर नवीन पात्रता पर्ची प्रदान करने सभी कार्रवाईयां पूर्ण कर राशनकार्ड उपलब्ध कराएंगे।कार्यक्रम के अंत में अतिथिगणों द्वारा प्रतीक स्वरूप वनाधिकार के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष टांटिया ने किया तथा अंत में आभार जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण जाटव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में गुना विधायक गोपीलाल जाटव के अलावा सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, वनमंडलाधिकारी डीके पालीवाल, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण राजेंद्र सिंह जाटव सहित गुना बमोरी जनपद के बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। - भूर सिंह को सिलसिलेवार ढंग से मिला योजनाओं का लाभ मुख्यमंत्री द्वारा बात करने के बाद चर्चा में आए भूर सिंह एक के बाद एक सिलसिलेवार ढंग से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता गया। इससे पहले भूर सिंह की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी। सबसे पहले भूर सिंह को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत शौचालय का लाभ भी मिला। मनरेगा के तहत रोजगार मिला। शनिवार को वनाधिकार उत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधे संवाद करने का अवसर मिला। साथ ही उसे वनाधिकार पट्टा योजनान्तर्गत करीब 4 हेक्टेयर भूमि का पट्टा तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत कपिलधारा कूप निर्माण के लिए अनुमानित 3.33 लाख रुपए राशि एवं 500 मीटर लम्बाई का मेढ़बंधान जिसकी अनुमानित लागत 1.55 लाख रुपए राशि। इस तरह कुल 4.88 लाख रुपए राशि का स्वीकृति पत्र भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदान की जा रही है। चांचौड़ा में पूर्व विधायक मीना ने किया पट्टों का वितरण बीनागंज . जनपद पंचायत चाचौड़ा में पूर्व विधायक ममता मीना की उपस्थिति में मुख्य समारोह का आयोजन कम्युनिटी हॉल में आयोजित हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिनारायण शर्मा द्वारा वनाधिकार के तहत जनपद पंचायत चांचौड़ा अंतर्गत हितग्राहियों को वितरित किए जाने वाले वनाधिकार पट्टो की जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में ममता मीना पूर्व विधायक चांचौड़ा द्वारा गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत शासन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आमंत्रित वनाधिकार के पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार भूमि के पट्टे ममता मीना एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा वितरण किए गए। जनपद पंचायत चांचौड़ा के पात्र 117 इकाइयों में से 50 हितग्राहियों को कार्यक्रम में पट्टों का वितरण किया गया। शेष पट्टों का वितरण ग्राम पंचायत के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम में एसडीएम वीरेंद्र सिंह, वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुनील खरे के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in