मुख्यमंत्री ने किया 399 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने किया 399 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने किया 399 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन

रीवा, 07 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रीवा में 150 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। समारोह में मुख्यमंत्री 399 करोड़ 30 लाख रुपये की कुल लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इनमें 203 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 195 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 9.99 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पोषण आहार संयंत्र पहडिय़ा तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा 381 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बनायी गई पांच सडक़ों, नव निर्मित 9 शासकीय हाईस्कूल भवनों तथा 28 गौशालाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने 75 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करके शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित, कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री ने वनाधिकार अधिनियम के हितग्राहियों परेशनाथ कोल, रामसुजावन कोल तथा श्यामलाल कोल को वनाधिकार पत्र प्रदान किये। तीनों हितग्राही गंगेव विकासखण्ड के ग्राम सरई के निवासी हैं। मुख्यमंत्री ने लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित रिद्धिमा सोंधिया तथा आशी सेन को दुलार करते हुए उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार के लिये महिला स्वसहायता समूहों को 59 लाख 55 हजार रुपये की ऋण राशि का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में तीन किसानों महेन्द्र तिवारी रामयश पटेल तथा महेन्द्र सिंह को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र में पथ पर विक्रय करने वालों के लिये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेण्डर अजीत गुप्ता, सुभाष चौरसिया तथा रामकिशोर सोंधिया को दस-दस हजार रूपये की ऋण राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने समारोह में प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रीवा जिले की गौरव खुशी सिंह को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का ब्राण्ड एंबेस्डर बनाते हुए 11 हजार रूपये की सम्मान निधि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने बोर्ड की मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अपर्णा गुप्ता तथा दसवां स्थान प्राप्त करने वाली अदिति शुक्ला को भी ब्राण्ड एंबेस्डर बनाते हुए पांच-पांच हजार रूपये की सम्मान निधि प्रदान की। समारोह में मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी से बचाव एवं उपचार में सराहनीय कार्य करने वाले चार कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कोरोना परीक्षण लैब संजय गांधी हास्पिटल के प्रभारी डॉ. अम्बरेश, सफाईकर्मी सुधीर कुमार स्वीपर, लैब टेक्नीशियन पतिराज सिंह, नर्स रजनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने चाकघाट पहुंचकर दी पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चाकघाट पहुंचकर पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी के परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय तिवारी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से प्रदेश की राजनीति में जो रिक्तता आयी है उसे भर पाना संभव नहीं है। रमाकांत तिवारी कुशल एवं सफल राजनेता थे। उन्होंने बड़ी कुशलता से पशुपालन मंत्रालय का कार्य किया। उनकी पहल से पशुपालकों के हित में कई कल्याणकारी योजनायें प्रारंभ की गईं। तिवारी का निधन हम सबके लिये अपूर्णीय क्षति है। भगवान उनके परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मुख्यमंत्री के रीवा पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आगवानी इससे पहले मुख्यमंत्री एक दिवसीय रीवा प्रवास पर भोपाल से स्टेट प्लेन से प्रात: 11 बजे चोरहटा हवाई पट्टी रीवा पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी आगवानी की। मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी रीवा पहुंचे। इस अवसर पर सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, विधायक नागेन्द्र सिंह, गिरीश गौतम, डॉ. पंचूलाल प्रजापति, श्यामलाल द्विवेदी, दिव्यराज सिंह, के.पी. त्रिपाठी, भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह सहित जनप्रतिनिधियों व कमिश्नर राजेश जैन, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। मुख्यमंत्रीचोरहटा हवाई पट्टी से कार द्वारा सतना जिले के पडिय़ा गांव पहुंचे, जहां अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रीवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री स्थानीय राजनिवास सर्किट हाउस में कुछ समय व्यतीत करने के उपरांत सैनिक स्कूल हेलीपैड से चाकघाट के लिये रवाना हुए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in