मुख्यमंत्री चौहान आगरमालवा जिले में विकास कार्यों का करेगें भूमिपूजन
मुख्यमंत्री चौहान आगरमालवा जिले में विकास कार्यों का करेगें भूमिपूजन

मुख्यमंत्री चौहान आगरमालवा जिले में विकास कार्यों का करेगें भूमिपूजन

आगरमालवा, 19 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कल रविवार को आगरमालवा जिले के बड़ौद आयेगें। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री चौहान आगरमालवा व सुसनेर विधानसभा क्षैत्रों के 78 करोड़ 10 लाख 42 हजार से अधिक राशि के 194 विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे। वहीं, सीएम शिवराज आगर विधानसभा के अन्तर्गत 50 गांव में बनने वाली 9 करोड़ 70 लाख की सड़क तथा 19 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाली 51 गौशाला व 10 करोड़ 88 लाख की दो प्रधानमंत्री सड़क व 8 करोड़ 51 लाख से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली सड़क का भूमिपूजन करेंगे । सीएम के मीडिया विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार को श्रीचौहान इसके अलावा सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ 22 लाख से बनने वाली 40 खेत सड़क 17 करोड़ 41 लाख से बनने वाली 46 गौशालाओं तथा 5 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली 2 सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह बरखेड़ी ने बताया कि अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्रीचौहान जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ के प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रीतेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in