मिसाइल मैन डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया नमन
मिसाइल मैन डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया नमन

मिसाइल मैन डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती पर सीएम शिवराज ने किया नमन

भोपाल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। देश के 11वें राष्ट्रपति रहे महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज गुरुवार को जयंती है। विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ. कलाम को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा गया था। उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता था। उनकी जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर उन्हें नमन किया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को उनकी जयंती पर स्मरण कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में डॉ. कलाम का सुविचार लिखा है- ‘इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे-अब्दुल कलाम।' उन्होंने आगे लिखा है कि भारत के नवनिर्माण के सपने को अपने साथ हर देशवासी की आंखों में बांट देने वाले महान स्वप्नदृष्टा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर कोटिश: नमन! विश्व के प्रथम पंक्ति में भारत सबसे आगे खड़ा हो; आपका यह स्वप्न नि:संदेह साकार होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा ‘करोड़ों युवाओं के प्रेरणाश्रोत, मिसाइल मैन के नाम से विख्यात प्रसिद्ध वैज्ञानिक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर भावपूर्ण नमन। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संदेश में कहा ‘महान शिक्षाविद, देश के पूर्व राष्ट्रपति, एक कर्तव्यनिष्ठ वैज्ञानिक, हर एक भारतीय के लिए सादगी एवं संघर्षपूर्ण जीवन से एक आदर्श प्रस्तुत करने वाले और आजीवन माँ भारती के सेवा में अपने प्रण का निर्वहन करने वाले 'भारत रत्न' डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर कोटिश: नमन। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डॉ कलाम को नमन करते हुए कहा ‘पूर्व राष्ट्रपति,भारत रत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर हृदय से नमन। उन्होंने 21वीं सदी के सक्षम और समर्थ भारत का सपना देखा और इस दिशा में अपना विशिष्ट योगदान दिया। उनका बेहद सौम्य, सरल व्यवहार और आदर्श जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in