मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकायों में किया 43 हजार से अधिक का स्पाट फाईन
मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकायों में किया 43 हजार से अधिक का स्पाट फाईन

मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकायों में किया 43 हजार से अधिक का स्पाट फाईन

रतलाम, 14 जुलाई(हि.स.)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के नगरीय निकायों द्वारा सख्ती से स्पॉट फाइन वसूली की कार्रवाई की जा रही है। सार्वजनिक रूप से घूमने के दौरान बाजारों में या अन्य स्थानों पर मास्क के नहीं पहनने, दुकानों पर मास्क नहीं पहनने पर स्पॉट फाइन वसूली की जा रही है। जिले के नगरीय निकायों में मंगलवार को 43 हजार 690 रुपये का स्पॉट फाइन वसूला गया। नगर निगम रतलाम द्वारा 5 हजार रुपये स्पॉट फाइन वसूला गया है। इसी तरह जावरा में 2 हजार 200 रुपये, नगर परिषद आलोट में 2 हजार, ताल में 7 हजार 200, बड़ावदा में एक हजार, पिपलोदा में 5 हजार, नामली में 3 हजार 590, सैलाना में 14 हजार 900 तथा नगर परिषद धामनोद में 7 हजार 800 रुपये स्पॉट फाइन वसूली की गई। वहीं, जिले के नगरीय निकायों में 462 चालान बनाए गए। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in