मालवा-निमाड़ में पिछले वर्ष के मुकाबले बिजली की सात फीसदी ज्यादा हुई आपूर्ति
मालवा-निमाड़ में पिछले वर्ष के मुकाबले बिजली की सात फीसदी ज्यादा हुई आपूर्ति

मालवा-निमाड़ में पिछले वर्ष के मुकाबले बिजली की सात फीसदी ज्यादा हुई आपूर्ति

पंद्रह जिलों में प्रतिदिन 9.36 करोड़ यूनिट बिजली वितरण भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मालवा-निमाड़ में इस वित्तीय वर्ष में अब तक पिछले वर्ष के मुकाबले करीब सात फीसदी ज्यादा बिजली आपूर्ति की है। बीते चौबीस घंटों में ही विद्युत कंपनी ने 9 करोड़ 36 लाख यूनिट की गुणवत्तापूर्वक आपूर्ति की है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मंगलवार को बताया कि मालवा और निमाड़ क्षेत्र के सभी 15 जिलों में उपभोक्ताओं को गुणवत्ता से बिजली आपूर्ति की जा रही है। अप्रैल से अभी तक जारी वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 1982 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की है। गत वर्ष यह 18 जनवरी तक 1856 करोड़ यूनिट थी। इस तरह लगभग सात फीसदी बिजली ज्यादा वितरित की गई है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि अभी इंदौर, धार, उज्जैन जिलों में प्रतिदिन एक-एक करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली का वितरण हो रहा है। इसी तरह खऱगोन जिले में 97 लाख, देवास में 85 लाख, रतलाम जिले में 73 लाख यूनिट बिजली का वितरण पिछले 24 घंटे के दौरान किया गया। इस तरह एक दिन में कुल 9 करोड़ 36 लाख यूनिट बिजली वितरित की गई। प्रतिदिन 500 उपभोक्ताओं से फीडबैक विद्युत आपूर्ति के संबंध में प्रतिदिन 500 उपभोक्ताओं को फोन कर फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसकी उच्च स्तरीय मानिटरिंग भी की जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in