महाविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा वातावरण निर्माण किया जाए: उच्च शिक्षा मंत्री
महाविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा वातावरण निर्माण किया जाए: उच्च शिक्षा मंत्री

महाविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा वातावरण निर्माण किया जाए: उच्च शिक्षा मंत्री

भिण्ड, 19 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भिण्ड प्रवास के दौरान शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक लेकर विभागीय समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा वातावरण निर्माण किया जाए। जिन कॉलेजों में जो फेकल्टी नहीं है, वह फेकल्टी लाई जाए। छात्रों की भलाई के लिए अच्छे कोर्स लागू करें। शासन स्तर पर स्वीकृति दिलवाने में मदद की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्राचार्यों से कहा कि जिन कॉलेजों में बजट, निर्माण कार्य, रिक्त पद या अन्य कोई समस्या हों तो वह लिखित में शासन को भेजें ताकि स्वीकृति दिलवाई जा सके। महाविद्यालयों के छात्रों के हित में श्रेष्ठ कार्य करने मे कोई कोर कसर न रहे। शासन स्तर पर उन्हे हर संभव मदद की जाएगी। कॉलेजों में बीकाम, बीए ऑनर्स की फेकल्टि प्रारंभ की जाए। अच्छे फेकल्टी के कोर्स पढ़ायें ताकि छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्यो से कहा कि डिप्लोमा कोर्स भी चालू कराए जाए। इस अवसर पर बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे। मंत्री डॉ यादव ने किया एमजेएस महाविद्यालय में पौधारोपण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने शासकीय एमजेएस महाविद्यालय के परिसर में एनसीसी कैडिट के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण भी किया गया। मंत्री डॉ यादव हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव किशोरी स्पोर्ट क्लब एवं किशोरी पब्लिक स्कूल अटेर रोड स्थित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय खिलाड़ी, विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाडिय़ों एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in