मप्रः रतलाम व छिंदवाड़ा की सिंचाई योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे सीएम
मप्रः रतलाम व छिंदवाड़ा की सिंचाई योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे सीएम

मप्रः रतलाम व छिंदवाड़ा की सिंचाई योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे सीएम

भोपाल, 14 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार दोपहर 3.00 बजे राजधानी के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। प्रदेश के जल संसाधन एवं आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। रतलाम जिले के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आरके मालवीय ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा रतलाम जिले 8 सिंचाई योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। इनमें 6963.40 लाख रुपये लागत की कोटेश्वर इमलीपाड़ा योजना, 299 लाख रुपये लागत की सुंडीबैराज योजना, 373.40 लाख रुपये की लागत की कलावती नाला तालाब नहर योजना, 513.31 .लाख रुपये लागत की गडावदिया तालाब तथा 494.05 मांडवी तालाब योजना का लोकार्पण, जबकि 277.35 लाख रुपये लागत का बीबड़ोद तालाब, 388.77 लाख रुपये के हडकावाला तालाब तथा 116.01 लाख रुपये लागत का परनाला तालाब परियोजना का भूमिपूजन होगा। इस दौरान रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बिरमावल में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड उपस्थित रहेंगे। छिंदवाड़ा के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एएन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा जिले की 42 करोड़ 40 लाख 54 हजार रुपये लागत की 6 सिंचाई योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनमें अमरवाड़ा विकासखंड की 10 करोड़ 56 लाख 54 हजार रुपये की लागत से बंधानी जलाशय व 12 करोड़ 83 लाख 38 हजार रुपये की लागत से केकड़ा जलाशय की सिंचाई योजना, हर्रई विकासखंड की एक करोड़ 44 लाख 42 हजार रुपये की लागत से झिरना बैराज व एक करोड़ 36 लाख 88 हजार रुपये की लागत से सांवलाखेड़ा बैराज की सिंचाई योजना, पांढुर्णा विकासखंड में 7 करोड़ 77 लाख 14 हजार रुपये की लागत से सेन्दुरजना जलाशय व 8 करोड़ 45 लाख 18 हजार रुपये की लागत से पेण्डोनी जलाशय की सिंचाई योजना शामिल है। इन पूर्ण योजनाओं से जिले के 3 विकासखंडों के एक हजार 595 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जनपद पंचायत अमरवाड़ा के कार्यालय में देखे और सुने जाने की व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in