मप्र में बुनियादी सुधार के बाद ही लागू की जाए नई शिक्षा नीति, अजय विश्नोई ने पीएम को लिखा पत्र
मप्र में बुनियादी सुधार के बाद ही लागू की जाए नई शिक्षा नीति, अजय विश्नोई ने पीएम को लिखा पत्र

मप्र में बुनियादी सुधार के बाद ही लागू की जाए नई शिक्षा नीति, अजय विश्नोई ने पीएम को लिखा पत्र

भोपाल, 09 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और पाटन से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने नई शिक्षा नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि मध्यप्रदेश में बुनियादी जरूरतों को सुधार लेने के बाद ही नई शिक्षा नीति लागू की जाए। भाजपा विधायक विश्नोई ने पीएम मोदी के लिखे पत्र में कहा है कि मध्य प्रदेश में काबिल शिक्षक नहीं हैं और स्कूलों में भी बुनियादी जरूरतों का भारी अभाव है। इसीलिए नई शिक्षा नीति लागू करने से पहले राज्य सरकार को बुनियादी जरूरतों को सुधार लेना चाहिए, इसके बाद ही नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू करना चाहिए। उन्होंने पत्र में यह सुझाव भी दिया है कि केंद्र सरकार को टेक्स्ट बुक के लिए एक रेगुलेटरी कमिशन बनाना चाहिए, जो स्कूलों में चलने वाली टेक्स्ट बुक को जांचने के बाद इस बात की अनुमति दें कि ये पुस्तक पढ़ाई जा सकती है या नहीं। विश्नोई का आरोप है कि अभी स्कूलों, खासतौर पर सीबीएसई के स्कूलों में जो पुस्तकें पढ़ाई जा रही हैं, उनके कंटेंट पर कोई काम नहीं किया जाता और स्कूल अपने मन से पुस्तकें लागू कर देते हैं। विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी एक पत्र लिखा है, जिसमें यह सलाह दी गई है कि हर गांव में स्कूल खोलने की बजाए 10 किलोमीटर पर एक ऐसा स्कूल खोला जाए, जिसमें स्मार्ट क्लास, सभी विषयों के शिक्षक, खेलकूद की पूरी व्यवस्था और 10 किलोमीटर के रेडियस में आने वाले बच्चों को लाने की सुविधा की जाए। इससे शिक्षकों द्वारा स्कूलों में गुणवत्ता की पढ़ाई करवाई जा सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in