मप्र में 30 नवम्बर तक बंद रहेंगी आठवीं तक की कक्षाएं
मप्र में 30 नवम्बर तक बंद रहेंगी आठवीं तक की कक्षाएं

मप्र में 30 नवम्बर तक बंद रहेंगी आठवीं तक की कक्षाएं

भोपाल, 12 नवम्बर (हि.स.)। कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय स्कूल 30 नवम्बर तक बन्द रहेंगे। पूर्व में जारी निर्देशों के अनुरूप डिजीटल मोड से लर्निंग कक्षाएं जारी रहेंगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को देर शाम आदेश जारी किया गया। जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र सिंह गौर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय समसंख्यक आदेश 12 अक्टूबर के अनुसार कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 15 नवम्बर 2020 तक बंद रखे जाने एवं कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिये माता-पिता/अभिभावकों की अनुमति से विद्यालय आने की अनुमति दी गई थी। अब इस आदेश में संशोधन किया गया है। इसके मुताबिक, आठवीं तक की कक्षाएं 30 नवम्बर तक बंद रखे जाएंगी, जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं विभागीय समसंख्यक आदेश 12 अक्टूबर के अनुसार यथावत संचालित रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in