मप्र: धूमधाम से मनाई जा रही देवउठनी एकादशी, 20 से 30 रुपये में मिल रहा एक गन्ना
मप्र: धूमधाम से मनाई जा रही देवउठनी एकादशी, 20 से 30 रुपये में मिल रहा एक गन्ना

मप्र: धूमधाम से मनाई जा रही देवउठनी एकादशी, 20 से 30 रुपये में मिल रहा एक गन्ना

भोपाल, 25 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में बुधवार को देवउठनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शाम को घरों में देव-पूजन होगा और इस दौरान गन्नों का मंडप बनाकर घर-घर में तुलसी-सालिगराम का विवाह संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत भी होगी। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी शहरों में सुबह से लोग देव-पूजन के लिए गन्ने की खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन गन्ना व्यापारियों ने रेट बढ़ा दिये हैं। एक गन्ना 20 से 30 रुपये कीमत में मिल रहा है। राजधानी भोपाल में सडक़ों पर जगह-जगह गन्नों की दुकानें सजी हुई हैं और वहां ग्राहक गन्नों की खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन दाम सुनकर ही लोग दूसरी दुकानों का रुख कर रहे हैं। बता दें कि देवउठनी एकादशी पर देवों को जगाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन तुलसी और सालिगराम का विवाह हुआ था। इसीलिए यह परम्परा अब भी निभाई जाती है और इसके बाद ही शुभ कार्य होते हैं। देव पूजन में सभी पूजन सामग्री की तो जरूरत पड़ती है। लेकिन से अधिक महत्व गन्ने का होता है, क्योंकि गन्नों से ही पंडप बनाया जाता है। इसलिए हर घर में गन्ने खरीदे जाते हैं। पूजन में कम से कम पांच गन्ने लगते हैं। इसलिए हर परिवार में कम से कम पांच गन्ने खरीदे जाते हैं। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी शहरों में गन्नों की जमकर बिक्री हो रही है। एक गन्ने के लिए लोगों को 20 से 30 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। भोपाल में सडक़ों पर गन्नों की दुकानें सजने से कई जगह जाम की स्थिति भी बन रही है। वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पर्व के चलते लोग परेशानी उठाने के बावजूद देव उठाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in