मध्यप्रदेश- उत्तरप्रदेश सीमा पर बनाये चैकपोस्ट, चैकिंग अभियान शुरू
मध्यप्रदेश- उत्तरप्रदेश सीमा पर बनाये चैकपोस्ट, चैकिंग अभियान शुरू

मध्यप्रदेश- उत्तरप्रदेश सीमा पर बनाये चैकपोस्ट, चैकिंग अभियान शुरू

दतिया, 30 सितम्बर (हि.स.)। आगामी विधानसभा उपचुनावों को लेकर बार्डर पर चैकिंग को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हर जाने जाने वाले वाहन की चैकिंग हो रही है व संदिग्ध व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ चल रही है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही है। यहां तक कि मोटर साइकिल वालों से भी कड़ाई पूछताछ की जा रही है। वहीं चार पहिया वाहनों में लगी काली फिल्म और गाड़ियों में लगे हुये हूटर चैक किये, जबकि यूपी.एम.पी बॉडर पर चिरूला थाना प्रभारी ग्रीस शर्मा ने पुलिस बल के साथ चैकिंग की। भाण्डेर थाना उपनिरीक्षक उत्तम सिंह मंडेलिया ने बताया कि चुनावों को शान्ति पूर्ण तरीके सम्पन्न कराने के लिए सभी सीमावर्ती जगहों पर चैकपोस्ट बनाए जा चुके है जिससे चैकपोस्ट से निकलने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही है। प्रदेश सीमावर्ती इलाकों भाण्डेर -मोठ, बिछौंदना-चिरगाँव, सरसई-धमना, उनाव-झाँसी सहित आदि जगहों पर चैक पोस्ट बनकर तैयार हो गये है। चैकपोस्टों पर बैरीकेडस बैरियर के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है जिससे वाहनों पर कड़ी निगरानी की जा सके। चैक पोस्टों पर प्रतिदिन चैकिंग भी की जा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, शराब, व अवैध हथियार लेकर प्रदेश की सीमा में प्रवेश न कर पाये। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in