मतदान के बाद अब नतीजों पर लगी सभी की निगाहें, गर्म हुआ अटकलों का बाजार
मतदान के बाद अब नतीजों पर लगी सभी की निगाहें, गर्म हुआ अटकलों का बाजार

मतदान के बाद अब नतीजों पर लगी सभी की निगाहें, गर्म हुआ अटकलों का बाजार

गुना, 05 नवम्बर (हि.स.)। बमौरी उपचुनाव के लिए दो दिन पहले हुए मतदान के बाद भी इस सुलगते सवाल का जवाब नहीं मिल सका है। जवाब 10 नवम्बर को मतगणना के साथ ही मिलेगा। जिस पर सभी की निगाहें लगी हुई है। राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ ही प्रत्याशी और उनके समर्थक तो नतीजों को लेकर बेचैन हैं, साथ ही राजनीति में रुचि रखने वालों के साथ ही सामान्यजन भी उत्सुक है। अटकलों का बाजार भी इसके चलते गर्म हो गया है। सबका अपना-अपना आंकलन है तो दावे भी। ... तो लग गई 100-100 की बमौरी के चुनावी समर में भाग्य आजमाने वाले 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है और उसे स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा इंतजाम के साथ रखा गया है। मतदान समाप्ति के साथ ही प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत-हार का आंकलन कर रहे हैं। लोग यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि बमौरी में कौन जीतेगा और किसके पल्ले हार पड़ेगी? मतदान का बारिकी से आंकलन भी किया जा रहा है।गांव की चौपाल से लेकर यह आंकलन और चर्चा शहर के चौराहों तक है। हर कोई अपना आंकलन और दावा बता रहा है। इसको लेकर वह तर्क भी प्रस्तुत कर रहा है तो शर्त भी लगाने को तैयार है। प्रत्याशी बेचैन ले रहे मतदान की जानकारी मतदान के दो दिन भी भी उसको लेकर प्रत्याशियों द्वारा जानकारी लेने का क्रम जारी बना हुआ है। किस मतदान केन्द्र और क्षेत्र से उन्हें कितने मत मिलने चाहिए और कितने नहीं? इसको लेकर जानकारी प्रत्याशियों द्वारा ली जा रही है। अलग-अलग ढंग से जीत-हार का आकलन किया जा रहा है। इस दौरान प्रत्याशियों की धडक़नें बढऩे के साथ ही वह बैचेन देखने को मिल रहे है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in