मंदसौर: रेल महाप्रबंधक ने किया शामगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
मंदसौर: रेल महाप्रबंधक ने किया शामगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

मंदसौर: रेल महाप्रबंधक ने किया शामगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

मंदसौर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। रेल महाप्रबंधक जबलपुर जोन शैलेन्द्र कुमार सिंह बुधवार को शामगढ़ पहुँचे। यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जीएम विशेष ट्रेन से प्रात: 9.37 पर शामगढ पहुंचे 10 बजे उनकी विशेष ट्रैन रवाना हो गई। रेल महाप्रबंधक लगभग 23 मिनट शामगढ़ स्टेशन पर रहे और निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ कोटा रेल मंडल के डीआरएम पंकज शर्मा भी मौजूद रहे। अंडर ब्रिज बनाओ समिति के सदस्यों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर जीएम को अंडर ब्रिज, अंडर पास की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस पर जीएम द्वारा कहा गया कि हम अंडरब्रिज, अंडरपास बनाने को तैयार हैं राज्य शासन अंडरब्रिज बनाने के लिए वर्तमान में जहां गेट है उसके आगे पीछे कुछ भूमि रेलवे को आवंटित कर देती है, तो जल्द ही अंडरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह बात कहकर जीएम ने गेंद राज्य शासन के पाले में डाल दी। इसके बाद अंडरपास बनाओ समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मिनिस्टर हरदीप सिंह डंग से बातचीत की। डंग ने बताया कि अभी वे भोपाल में हैं वहां से आकर इस मामले में चर्चा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in