मंदसौर में एक ही दिन में रिकार्ड 21 कोरोना संक्रमित
मंदसौर में एक ही दिन में रिकार्ड 21 कोरोना संक्रमित

मंदसौर में एक ही दिन में रिकार्ड 21 कोरोना संक्रमित

मंदसौर, 14 जुलाई (हि.स.)। मंदसौर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को यहां एक साथ 21 नये कोरोना मरीज सामने आये हैं। इससे पहले इतनी संख्या में मरीज नहीं मिले थे। कोरोना के रिकार्ड मरीज सामने आने से लोगों में दहशत बढ रही है। मंगलवार को आये 21 कोरोना मरीज में से 19 पूर्व में आये कोरोना मरीज के प्रथम सम्पर्क सूचि वाले लोग है। कोरोन पाॅजिटिव लोगों में अग्रसेन नगर, लाल घाटी, नई आबादी, वार्ड नं 39, माही चैक और एक भानपुरा और एक सीतामउ नगर का है। इन 21 नये कोरोना पाॅजिटिव बढ़ने से अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 200 को पार कर 221 हो गई है, वहीं वर्तमान में 77 सक्रिय केस हैं। हालांकि दूसरी ओर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अच्छी है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने लोगों से सुरक्षा रखने को कहा है और जरूरत होने पर ही बाजार में निकले। मंदसौर में जोखिम क्षेत्रों की संख्या अब बढ़कर 33 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in