मंदसौर: फर्जी कागज बनाकर चार पहिया वाहन बेचने वाला गिरोह पकड़ाया
मंदसौर: फर्जी कागज बनाकर चार पहिया वाहन बेचने वाला गिरोह पकड़ाया

मंदसौर: फर्जी कागज बनाकर चार पहिया वाहन बेचने वाला गिरोह पकड़ाया

मंदसौर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। नारायणगढ़ पुलिस ने चार पहिया वाहनों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। स्क्रेप के चार पहिया वाहनों में नकली सामान लगाकर और फर्जी कागज बनाकर ग्राहकों को बेचते थे। गिरोह द्वारा स्क्रेप के वाहनो को फर्जी तरीके से इंजन नम्बर, चैचिस नम्बर डालकर अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से बेच जाते थे। नारायणगढ़ पुलिय ने ऐसे ही गिरोह से 7 नये चार पहिया लग्जरी सवारी वाहन जब्त किये हैं, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शकील पिता ईब्राहिम अब्बासी 40 वर्ष निवासी बाबा रामदेव मंदिर के पास धनेरिया रोड बघाना नीमच और यूनुस पिता मोहम्मद याकूब उम्र 33 वर्ष निवासी मूलचन्द मार्ग नीमच को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से वाहन मिले हैं। उन्होंने बताया किं थाना नारायणगढ की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए लगभग 40 लाख रुपये के स्क्रेप के वाहनों को फर्जी तरीके से इंजन नम्बर चैचिस नम्बर डालकर बेचे जा रहे वाहनों को जब्त किया है। आरोपी स्क्रेप के वाहन को स्क्रेप में न काटते हुए, फर्जी इंजन नम्बर चैचिस नम्बर के आधार पर वाहन बेचकर भविष्य में रजिस्ट्रेशन करवाने का आश्वसन देकर कम्पनी के वाहन की मुल कीमत से काफी कम पर देने का लालच देकर षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करते थे। गिरोह के सरगना शकील पिता ईब्राहिम अब्बासी और उसके ड्रायवर यूनुस पिता मोहम्मद याकूब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन नई मारुती ईको वाहन, दो नई मारुती अल्टो, एक नई स्विफ्ट ऑटोमेटिक, एक नई स्विफ्ट डिजायर इस प्रकार कुल सात नई मारुती की गाड़ियां जब्त की हैं। इस विषय में थाने पर धारा 420, 465, 467, 468, 471 भादवि में प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, उनि संजीव सिंह परिहार सहित आरक्षकों की मुख्य भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in